Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Ace Electric Launch Price Rs 9 99 Lakh know its features and range

10 लाख से भी कम में टाटा ने लॉन्च की एक न्यू EV, डिलीवरी भी शुरू; जानिए कीमत और रेंज

टाटा ने एक कॉमर्शियल व्हीकल को लॉन्च किया है, जिसका नाम TATA Ace है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। टाटा मोटर्स ने Ace ईवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 01:24 PM
share Share

टाटा भारतीय बाजार में बैक-टू-बैक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च कर रही है। पैसेंजर कारों के साथ ही टाटा कॉमर्शियल व्हीकल्स को भी भारतीय बाजार में तेजी से लॉन्च कर रही है। टाटा ने एक कॉमर्शियल व्हीकल को लॉन्च किया है, जिसका नाम TATA Ace है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। यह एक गुड्स लोडर गाड़ी है, जो एक टन वजन को ढोने में सक्षम है। Tata Ace इलेक्ट्रिक मुख्य रूप से इंट्रा-सिटी कार्गो और डिलीवरी व्यवसायियों के लिए है। टाटा मोटर्स ने Ace ईवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। यह नेक्स्ट जेन का फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है। 

इसे भी पढ़ें- सालभर इस कार की सेल्स नहीं होती डाउन, हर महीने 12331 यूनिट बिक रहीं; माइलेज 31km से ज्यादा

कीमत और ईवी की रेंज

आपको बता दें कि बदलते समय के साथ अनुकूलन क्षमता टाटा मोटर्स के प्रमुख एजेंडे में से एक है। टाटा Ace इलेक्ट्रिक 2023 के लिए एक इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल व्हीकल होगा। इसे पहली बार मई 2022 में अनवील किया गया था। ACE ईवी अब 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी डिलीवरी B2B बिजनेस ऑर्डर और लास्ट-माइल डिलीवरी कंपनियों के लिए शुरू हो गई है। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 154किमी. जाएगी। इसके साथ 5 साल का कॉमप्लिमेंटरी AMC पैक की भी पेशकश की है।

किसे मिल रही डिलीवरी

Tata Ace EV की डिलीवरी प्रमुख ई-कॉमर्स, FMGC और उनके कूरियर पार्टनर्स को मिल रही है। इसके साथ ही FedEx, Flipkart, Johnson & Johnson Consumer Health, Amazon, Delhivery, DHL (Express & Supply Chain), MoEVing, Safexpress और Trent Limited जैसे लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए भी शुरू की गई है।

स्पेसिफिकेशन

ACE इलेक्ट्रिक के साथ टाटा मोटर्स एक बार चार्ज करने पर 154 किमी की प्रमाणित रेंज के साथ अपने EVOGEN पावरट्रेन की शुरुआत कर रही है। टाटा का दावा है कि ACE ईवी सभी मौसम की परिस्थितियों में सेफ है, क्योंकि इसमें एक एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है। अपटाइम बढ़ाने के लिए टाटा ने ACE इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से भी लैस है। Ace EV 0 RPM पर 130 Nm टार्क के साथ 27 kW (36 bhp) मोटर द्वारा संचालित है। 

टाटा के निदेशक ने कहा

इस अवसर पर बोलते हुए टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि भारतीय सड़कों पर ACE ईवी की शुरूआत टाटा मोटर्स के लिए शून्य-उत्सर्जन कार्गो मोबिलिटी टारगेट की ओर एक बड़ा कदम है। टाटा ACE इन्हीं ईवी में से एक है। इसे हमने अपने पार्टनर्स के साथ सहयोग से इसे तैयार किया गया है, जो सिटी के भीतर डिलीवरी की कई जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें