मारुति ₹35000 करोड़ खर्च करके गुजरात में नया प्लांट बनाएगी, मौजूदा प्लांट में तैयार होगी नई प्रोडक्शन लाइन
गुजरात के गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024' का आयोजन किया जा रहा है। ये समित 10 से 12 जनवरी तक चलेगी। समिट के पहले दिन जापानी कार मैन्युफैक्चर सुजुकी मोटर्स ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है।

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात के गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024' का आयोजन किया जा रहा है। ये समित 10 से 12 जनवरी तक चलेगी। समिट के पहले दिन जापानी कार मैन्युफैक्चर सुजुकी मोटर्स ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है। कंपनी ने कहा कि वो मौजूदा गुजरात प्लांट में एक नई प्रोडक्शन लाइन के लिए 3,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। साथ ही, राज्य में दूसरे प्लांट के लिए 35,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का भी एलान किया।
सुजुकी मोटर्स के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी इस साल के आखिर तक अपने गुजरात प्लांट से पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करेगी। हमारी योजना इस मॉडल को ना केवल भारत में बेचने की है, बल्कि इसे जापान और कुछ यूरोपीय देशों में भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की नई प्रोडक्शन लाइन हर साल 2.5 लाख एक्सट्रा यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। जिससे सुजुकी मोटर गुजरात का सालाना प्रोडक्शन 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख यूनिट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- लोग क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा की बातें करते रहे, इधर महिंद्रा की SUV ने मार ली बाजी; सेगमेंट में बनी नंबर-1
इसके अलावा, राज्य में दूसरे कार प्लांट के निर्माण किया जाएगा। जिससे कंपनी सालाना 10 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। इसके साथ ही सुजुकी मोटर्स की गुजरात में सालाना प्रोडक्शन क्षमता करीब 20 लाख यूनिट हो जाएगी। भारत का ऑटो मार्केट सुजुकी के लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी सालों से देश की टॉप सेलिंग कंपनी भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।