अब दोस्त-यार नहीं ले पाएंगे आपसे लिफ्ट, आ गया सिंगल सीट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर; एक बार चार्ज पर 110Km दौड़ेगा
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी मौजूदगी को यादगार बनाना चाहती है। कंपनी अपने पवेलियन पर कई शानदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दिखाने वाली है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी मौजूदगी को यादगार बनाना चाहती है। कंपनी अपने पवेलियन पर कई शानदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दिखाने वाली है। इसमें न्यू विडा ड्रिट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ नया सिंगल सीटर विडा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। कंपनी ने बीते दिनों यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में एंट्री की है। वो अपने सिंगल सीटर स्कूटर को इटली के मिलान में हुए 2023 EICMA शो में भी पेश कर चुकी है।
हीरो आने वाले 2 साल के अंदर अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी 2 से 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। विडा V1 प्रो इस कड़ी की शुरुआत हो सकती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 3.94 kWh बैटरी पैक और 1.97 kWh कैपेसिटी वाली रिमूवेबल डुअल बैटरी का उपयोग किया गया है। विडा V1 प्रो के सिंगल-सीटर से लैस है। पीछे की तरफ मिलने वाले ब्लैक पार्ट के नीचे बूट स्पेस मिलता है। ये ई-स्कूटर देखने में बेहद स्टाइलिश है।
ये भी पढ़ें- आज नहीं खरीदा तो पछताओगे! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही 25,000 का डिस्काउंट, EMI पर भी छूट
इसे फोटो में सिंगल सीट और फ्लैट रियर बेड को देखा जा सकता है। हालांकि, इसके मैकेनिज्म में किसी तरह के चेंजेस होने की उम्मीद कम है। दावा किया गया है कि हीरो विडा V1 प्रो महज 3.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। सिंगल चार्ज पर ये 110 किमी की राइडिंग रेंज देगा। इसमें 5 साल या 50,000 किमी की व्हीकल वारंटी और 3 साल या 30,000 किमी की बैटरी वारंटी भी मिलेगा। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर IP68 और बैटरी पैक IP67 रेटेड है।
हीरो विडा डर्ट मोटरसाइकिल भी आएगी
ये विडा डर्ट मोटरसाइकिलों का एक प्रोटोटाइप मॉडल है। इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, या फिर लॉन्च होगी तब इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल कैसा होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। विडा ई-डर्ट मोटरसाइकिल के फोटोज देखकर ये साफ होता है कि ये एक प्रोपर हार्डकोर प्रोटोटाइप है। यह आगे और पीछे स्पोक व्हील से लैस है। फ्रंट व्हील बैक की तुलना में बड़ा दिया है। वे ऑफ-रोड तैयार टायरों में लिपटे होते हैं। बॉडी पैनल के साथ मुख्य फ्रेम के अंदर एक बैटरी पैक रखा गया है।
ये भी पढ़ें- नंबर-1 बनकर इतरा रही थी मारुति अर्टिगा, लेकिन 1.22 लाख लोगों ने इसे छोड़कर खरीद ली ये 7-सीटर कार
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें प्रेटी नैरो फिनिश फिनिश के साथ एक कॉम्पैक्ट रियर एंड, कॉर्नर पर विडा ब्रांडिंग, एक फ्लैट सीट, एक वाइड हैंडलबार बार, एक कॉम्पटिशन-स्पेक फ्रंट एंड और एक फ्लोटिंग फ्रंट फेंडर हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर पर डिस्क ब्रेक दिखाई दे रहे हैं। सस्पेंशन के लिए बीफी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया है। यह हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। तो ऑफरोडिंग के लिए पूरी तरह फरफेक्ट है। बता दें कि विडा ने इटली में EICMA 2023 इवेंट में दो इनोवेटिव इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक कॉन्सेप्ट लिंक्स और एयरो पेश किए थे।
फोटो क्रेडिट: gaadiwaadi
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।