Scorpio N Met With Major Accident Owner Writes To Anand Mahindra एक्सीडेंट के वक्त नहीं खुला इस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV का एक भी एयरबैग, इस समय धकाधक बिक रही; मालिक ने आनंद महिंद्रा से की शिकायत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Scorpio N Met With Major Accident Owner Writes To Anand Mahindra

एक्सीडेंट के वक्त नहीं खुला इस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV का एक भी एयरबैग, इस समय धकाधक बिक रही; मालिक ने आनंद महिंद्रा से की शिकायत

महिंद्रा की एक 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी एक बड़ी दुर्घटना को लेकर चर्चा में है। कार मालिक ने ट्विटर पर आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए शिकायत की है। आइए इसको जरा विस्तार से जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 05:04 PM
share Share
Follow Us on
एक्सीडेंट के वक्त नहीं खुला इस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV का एक भी एयरबैग, इस समय धकाधक बिक रही; मालिक ने आनंद महिंद्रा से की शिकायत

महिंद्रा के कारों की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती ही जा रही है। खासकर महिंद्रा की स्कॉर्पियो/N और XUV700 जैसी नई एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। इन दोनों में महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N इस समय मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे टॉप पर है। लेकिन, इस बार महिंद्रा की स्कॉर्पियो-N एक एक्सीडेंट की वजह से चर्चा में है। ओडिशा राज्य के वन क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो-N दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक वाहन चलाते समय चालक को नींद आ गई, जिससे एसयूवी आमने-सामने पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार मालिक बिबेकानंद दास की बेटी हालत गंभीर है। एसयूवी मालिक दास ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक टैग किया है।

बिबेकानंद दास ने आनंद महिंद्रा को किया टैग

कार मालिक बिबेकानंद दास ने अपने ट्विटर अकाउंट (@bibek_india) से ट्वीट इस दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि सीटबेल्ट लगी हुई थी। ऐसे में एयरबैग्स खुल जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मालिक ने दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के बारे में बताते हुए आनंद महिंद्रा को अपने पोस्ट में टैग भी किया है।

दास ने पोस्ट में क्या लिखा?

दास ने पोस्ट में लिखा है कि 11 जून को वे अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो-N ड्राइव कर रहे थे, उसी समय एक सड़क दुर्घटना हो गई। इस एक्सीडेंट में उनकी छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्भाग्य से हादसे के वक्त कोई भी एयरबैग नहीं खुला। कृपया आगे के डेवलपमेंट का ध्यान रखें।

नहीं खुला एयरबैग

आपको बता दें कि इस दुर्घटना में महिंद्रा स्कॉर्पियो N  का Z8 (Mahindra Scorpio N Z8) वैरिएंट लगता है, जिसमें मानक फिटमेंट के रूप में 6 एयरबैग मिलते हैं। ऐसे में दुर्घटना के वक्त सीटबेल्ट खुल जाने थे, लेकिन कार मालिक दास के मुताबिक दुर्घटना के वक्त एयरबैग नहीं खुले। बता दें कि स्कॉर्पियो-N को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।