मार्केट में एंट्री की तैयारी में 350cc वाली रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल, लॉन्च होते ही खरीदने मचेगी लूट
क्लासिक 350 और मेटियोर 350 की अपार सफलता के बाद रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक और 350cc की नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 बॉबर हो सकती है।
दिग्गज भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द 350cc नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 बॉबर हो सकती है। अपकमिंग बाइक के कई स्पाई शॉट्स लीक हो गए हैं। लीक हुई इस तस्वीर से अपकमिंग मोटरसाइकिल की डिजाइन का पता चलता है। कंपनी अपकमिंग बाइक में क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी जे-सीरीज 349cc, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन को बरकरार रख सकती है जो 20bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कुछ ऐसा होगी मोटरसाइकिल की डिजाइन
दिखने में क्लासिक 350 बॉबर बहुत हद तक क्लासिक 350 जैसा दिखता है। हालांकि, बाइक का एप-हैंगर हैंडलबार और व्हील से जुड़ा रियर फेंडर अलग दिखता है। बता दें कि अपकमिंग क्लासिक 350 बॉबर में क्लासिक 350 की तरह बॉडी पैनल और व्हीलबेस होगा। वहीं, बाइक में LED टर्न इंडिकेटर्स और अपडेटेड एग्जॉस्ट डिजाइन अपकमिंग मोटरसाइकिल को और शानदार बनाता है।
इतनी हो सकती है 350 बॉबर की कीमत
कंपनी की अपकमिंग क्लासिक 350 बॉबर के लॉन्च होने से 350cc सेगमेंट पर रॉयल एनफील्ड की पकड़ और मजबूत हो जाएगी। ग्राहकों को भी क्लासिक 350 का एक बेहतरीन ऑप्शन मिलेगा। अपकमिंग बाइक के साल 2024 में ही भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। क्लासिक 350 बॉबर की (एक्स-शोरूम) कीमत लगभग 2.2 लाख रुपये हो सकती है। अपकमिंग बाइक का मार्कट में मुकाबला जावा पेराक और 42 बॉबर से होगा।
(प्रतीकात्मक फोटो-Royal Enfield 350 Bobber)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।