Royal Enfield Super Meteor 650 to be launche on 16th January 2023 आज रॉयल एनफील्ड करने जा रही 650cc सेगमेंट में बड़ा धमाका, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल की तरह होगी दमदार!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Super Meteor 650 to be launche on 16th January 2023

आज रॉयल एनफील्ड करने जा रही 650cc सेगमेंट में बड़ा धमाका, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल की तरह होगी दमदार!

भारत में Royal Enfield Super Meteor 650 आज 16 जनवरी 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Super Meteor 650 इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी की तरह ही दमदार होगी। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 09:23 AM
share Share
Follow Us on
आज रॉयल एनफील्ड करने जा रही 650cc सेगमेंट में बड़ा धमाका, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल की तरह होगी दमदार!

टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी एक दमदार बाइक Super Meteor 650 लॉन्च करने जा रही है। अगर आप एक पावरफुल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जो आपको पावर कॉन्फिडेंस दे तो आप इस बाइक के लिए थोड़ा सा रुक सकते हैं, क्योंकि यह बाइक 2 दिन बाद यानी कि 16 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। बता दें कि Super Meteor 650 को ​​​​​​8 अक्टूबर 2022 को राइडर मेनिया में पेश किया गया था। रॉयल एनफील्ड द्वारा आयोजित, राइडर मेनिया 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम दो साल में एक बार होता है।

बाइक में क्या होगा खास?

Royal Enfield Super Meteor 650 में सिग्नेचर रेट्रो बिट्स जैसे राउंड हेडलैंप, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और ब्रॉड रियर फेंडर को बरकरार रखा गया है। डायमेंशनली यह बाइक काफी बड़ी है। बॉडीवर्क अन्य Royal Enfield बाइक्स की तुलना में काफी क्रिस्प है। फ्यूल टैंक, सीट्स, साइड पैनल, एग्जॉस्ट जैसे एलीमेंट को ज्यादा एथलेटिक लुक और फील के लिए डिजाइन किया गया है।

बाइक की डायमेंशन

Royal Enfield Super Meteor 650 के डायमेंशन की बात करें तो यह 2,260mm लंबी, 890 मिमी चौड़ी होगी। इसके साथ ही 1,500 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी है।

छोटे कद के लोगों को भी नहीं होगी समस्या 

Royal Enfield Super Meteor 650 स्कूप्ड राइडर सीट आरामदायक दिखती है और पर्याप्त कंफर्ट के साथ आती है। बाइक में पुल-बैक, वाइड हैंडलबार और फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स दिया गया है। 241 किलो की इस बाइक को संभालने के लिए छोटे कद के लोगों के लिए भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि सीट की ऊंचाई सिर्फ 740 मिमी है। इससे राइड कम्फर्ट बढ़ना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।