Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield sold more than 75000 motorcycles in january 2024

ग्राहकों के सर चढ़कर बोल रहा रॉयल एनफील्ड का जादू, देखते–देखते पिछले महीने बिक गई 75000 से अधिक मोटरसाइकिल

प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बनाने वाली भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पिछले महीने 75000 से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री कर दी। रॉयल एनफील्ड की 350cc मोटरसाइकिल की सबसे अधिक डिमांड रही।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय दिग्गज ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल का पूरे देश में जलवा बरकरार है। रॉयल एनफील्ड की बाइक को पिछले महीने ग्राहकों ने जमकर खरीदा। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को पिछले महीने कुल 76,187 ग्राहक मिले। यानी कि पिछले महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 1.93 पर्सेंट की तेजी देखी गई। जबकि रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिक्री का यही आंकड़ा पिछले साल जनवरी, 2023 में 74,746 यूनिट थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई रॉयल एनफील्ड की बिक्री के बारे में विस्तार से।

350cc वाली मोटरसाइकिल का रहा जलवा
बता दें कि रॉयल एनफील्ड की 330cc वाली बाइक भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय है। कंपनी के 350cc पोर्टफोलियो में पॉपुलर बुलेट 350, हंटर 350, उल्का 350 और सदाबहार क्लासिक 350 शामिल हैं। बता दें कि जनवरी, 2024 में रॉयल एनफील्ड की 350cc पोर्टफोलियो ने कुल 67,620 यूनिट मोटरसाइकिल बेची। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल जनवरी महीने के 68,183 यूनिट से कम था। बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350cc पोर्टफोलियो का कुल मार्केट शेयर 88.76 पर्सेंट है।

1 महीने में 20 पर्सेंट बढ़ गई बिक्री
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड की 350cc से ऊपर पोर्टफोलियो ने पिछले महीने कुल 8,567 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जैसी मोटरसाइकिल आती है। वहीं, पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की डोमेस्टिक बिक्री 70,556 यूनिट रही। जबकि पिछले महीने और रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल का कुल निर्यात 5,631 यूनिट रहा। इसके अलावा, पिछले महीने मासिक आधार पर भी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 20.19 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर, 2023 में कंपनी कुल 63,387 मोटरसाइकिल ही बेच सकी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें