Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Shotgun 650 to be launched in India in January 2024

जनवरी आते ही रॉयल एनफील्ड देगी बड़ा सरप्राइज, ये मॉडल करेगी लॉन्च! बस कर लो थोड़ा दिन का इंतजार

रॉयल एनफील्ड नए साल की शुरुआत को धमाकेदार बना सकती है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कंपनी 2024 के पहली ही महीने यानी जनवरी में अपनी दमदार मोटरसाइकिल शॉटगन 650 लॉन्च कर सकती है। ऑ

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 11:10 AM
share Share

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) नए साल की शुरुआत को धमाकेदार बना सकती है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कंपनी 2024 के पहली ही महीने यानी जनवरी में अपनी दमदार मोटरसाइकिल शॉटगन 650 लॉन्च कर सकती है। यह 650cc प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड की चौथी बाइक होगी। इसकी कीमत सुपर मीटियर 650 से कम होने की संभावना है। यानी इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.60 लाख रुपए हो सकती है। दमदार इंजन वाली इस मोटरसाइकिल का माइलेज करीब 22Km/l हो सकता है।

शॉटगन 650 का ऑफिशियली कुछ समय पहले पेश किया गया था। इसमें पुराने-स्कूल एलमिमेंट के साथ पूरी तरह से बॉबर स्टाइल फीचर्स है। बाइक में राउंड हेडलाइट, बुलेट-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स, डुअल पी-शूटर एग्जॉस्ट और सिंगल-पीस सीट मिलती है। शॉटगन 650 में फुली LED लाइट, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एडवांस्ड एलिमेंट भी मिलते हैं। ये सभी सुपर मीटियर 650 से लिए गए हैं। शॉटगन 650 को चार कलर्स स्कीम ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू, शीटमेटल ग्रे और स्टेंसिल व्हाइट में पेश किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह जावा 42 बॉबर को टक्कर देगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड मोटर है। यह 7,250rpm पर 46.40bhp का पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मोटरसाइल में USD फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलेंगे। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है। इसके फ्रंट में 100/90-18 टायर और 150/70 R17 टायर सेटअप किया गया है। इसमें 13.8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। बाइक का वजन 240 किलोग्राम है।

एनफील्ड क्लासिक 350 की डिमांड सबसे ज्यादा
नवंबर 2023 में हुई 300cc से 500cc सेगमेंट वाली बाइक की बिक्री के आंकड़े जारी हो गए हैं। बाइक की इस सेगमेंट ने सालाना आधार पर बिक्री में 17.90 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ नवंबर महीने में कुल 84,794 यूनिट्स बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा पिछले साल नवंबर महीने में सिर्फ 71,920 यूनिट्स थी। बाइक बिक्री की इस लिस्ट में एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बाजी मारते हुए 30,264 यूनिट्स मोटरसाइकिल की बिक्री की। क्लासिक 350 की बिक्री में नवंबर महीने में सालाना आधार पर 13.34 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें