सबकी बोलती बंद करने आई रॉयल एनफील्ड की धमाकेदार बाइक शॉटगन 650, लाइव लोकेशन जैसे कमाल फीचर्स से है लोड; इतनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड की धमाकेदार बाइक शॉटगन 650 मार्केट में सबकी बोलती बंद करने आ गई है। यह लाइव लोकेशन जैसे कमाल फीचर्स से लोड है। इसकी शुरुआती कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने देश में अपनी दमदार बाइक शॉटगन 650 (Shotgun 650) लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.59 लाख रुपये रखी है। टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 3.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट कस्टम शेड, कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल में उपलब्ध है। पिछले कई महीनों से भारतीय सड़कों पर रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की टेस्टिंग चल रही थी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
यह भी पढ़ें-टाटा की सेफ्टी और CNG वाला माइलेज, इन दो कारों पर आया बंपर डिस्काउंट; अभी खरीदने वाले सालों-साल मुस्कुराएंगे

बेस-स्पेक कस्टम शेड ट्रिम शीटमेटल ग्रे पेंट स्कीम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ग्रीन ड्रिल और प्लाज़्मा ब्लू शेड्स में उपलब्ध मिड-स्पेक कस्टम प्रो वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 3.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। टॉप-वैरिएंट कस्टम स्पेशल फ्लैगशिप स्टेंसिल व्हाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मोटरसाइकिल के चार कलर ऑप्शन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को सुपर मेट्योर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बीच रखा गया है। हालांकि इसे SM650 के समान चेसिस द्वारा रेखांकित किया गया है, लेकिन बाइक की बॉबर जैसी स्टाइल को पूरा करने के लिए इसमें थोड़ा अलग बॉडीवर्क है। कमांडिंग राइडिंग पोजीशन प्रदान करने के लिए मोटरसाइकिल में एक सपाट हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग है। मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शन स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे में उपलब्ध है।
शॉटगन 650 का इंजन पावरट्रेन
शॉटगन 650 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह 648cc पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड मोटर इंजन के साथ आती है, जो सुपर मेट्योर 650 में देखने को मिलता है। यह इंजन 7,250rpm पर 46.4bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। शॉटगन में फ्रंट शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग्स सस्पेंशन देखने को मिलता है, जबकि इसमें 18/17-इंच (फ्रंट/रियर) के अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो सामने 320mm डिस्क और पीछे 300mm रोटर ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
फीचर्स क्या मिलेंगे?
शॉटगन 650 (Shotgun 650) के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ट्रिपर नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक विंगमैन ऐप जैसे फीचर्स से लैस है, जो बाइक की लाइव लोकेशन, सर्विस रिमाइंडर, फ्यूल और इंजन ऑयल लेवल और कई डिटेल शेयर करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।