बाइक लवर्स की मौज; एक के बाद एक लॉन्च होने जा रही रॉयल एनफील्ड सहित ये 2 मोटरसाइकिल, खरीदने मचेगी लूट
नए साल यानी 2024 के जनवरी महीने में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 सहित 2 नई मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च होने वाली है। इसमें भारत में सबसे अधिक टू–व्हीलर की बिक्री करने वाली हीरो मोटोकॉर्प की बाइक भी शामिल है।
अगर आप नए साल में नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जनवरी महीनें में ऑटो सेक्टर की दिगग्ज कंपनियां अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, हस्कवर्ना और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांड शामिल हैं। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भी शामिल है। आइए जानते हैं जनवरी महीने में लॉन्च होने वाली नई मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।
Royal Enfield Shotgun 650
शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन 4-स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन लगा है। बाइक का इंजन 47PS का मैक्सिमम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकल में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में भी राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील और डुअल चैनल ABS जैसी खूबियां भी मिलती हैं।
Husqvarna Svartpilen 401
दूसरी ओर 21 जनवरी, 2024 को Husqvarna भारत में न्यू जेन Svartpilen 401 लॉन्च कर सकती है। भारत में मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि कंपनी लेटेस्ट ड्यूक 390 में पाए जाने वाले 399cc लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का यूज करेगी। बता दें कि मोटरसाइकिल में कई मैकेनिकल अपडेट भी होंगे।
Hero Mavrick 440
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।