Royal Enfield Shotgun 650 fuel efficiency details revealed check its mileage खुल गया राज! फुल टैंक में कितने किमी. दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की नई शॉटगन 650, बुकिंग से पहले माइलेज जान लीजिए, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Shotgun 650 fuel efficiency details revealed check its mileage

खुल गया राज! फुल टैंक में कितने किमी. दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की नई शॉटगन 650, बुकिंग से पहले माइलेज जान लीजिए

मार्केट में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक शॉटगन 650 आ चुकी है। लोग इसे धड़ाधड़ बुक कर रहे हैं। हाल ही में इसके माइलेज का खुलासा हुआ है, तो आइए जानते हैं कि फुल टैंक में ये बाइक कितने किमी. दौड़ेगी?

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Jan 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on
खुल गया राज! फुल टैंक में कितने किमी. दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड की नई शॉटगन 650, बुकिंग से पहले माइलेज जान लीजिए

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार अपनी नई मिडिलवेट बाइक शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को  लॉन्च कर दिया है। यह बाइक इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मेट्योर की तरह 650cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल है। अब इसकी माइलेज डिटेल भी सामने आई है। अगर आप नई शॉटगन 650 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसके माइलेज के बारे में जान लेना चाहिए। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का माइलेज

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) में 648cc का पैरेलल-ट्विन ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7,250rpm पर 46.4bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसके माइलेज की बात करें तो शॉटगन 650 23.72kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, जो 650cc मोटर वाली बाइक के लिए एक अच्छा माइलेज माना जाता है। ग्राहक शॉटगन के 13.8-लीटर फ्यूल टैंक को एक बार फुल कराकर लगभग 330 किमी. तक का सफर कर सकते हैं।

कीमत क्या है?

बेस-स्पेक कस्टम शेड ट्रिम शीटमेटल ग्रे पेंट स्कीम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ग्रीन ड्रिल और प्लाज़्मा ब्लू शेड्स में उपलब्ध मिड-स्पेक कस्टम प्रो वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 3.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टॉप-वैरिएंट की बात करें तो कस्टम स्पेशल फ्लैगशिप स्टेंसिल व्हाइट कलर स्कीम में उपलब्ध इस बाइक की कीमत 3.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

शॉटगन 650 के फीचर्स

शॉटगन 650 (Shotgun 650) में फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ट्रिपर नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। विंगमैन ऐप से आप बाइक की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं। इसके अलावा यहां आप सर्विस रिमाइंडर, फ्यूल और इंजन ऑयल लेवल और कई डिटेल भी देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।