Royal Enfield Sales Dec 2023 Classic Bullet Himalayan 650 Twins check details here बिक्री घटने के बाद भी रॉयल एनफील्ड ने बेच डाली 63,387 मोटरसाइकिल, सबसे ज्यादा इन बाइक्स की डिमांड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Sales Dec 2023 Classic Bullet Himalayan 650 Twins check details here

बिक्री घटने के बाद भी रॉयल एनफील्ड ने बेच डाली 63,387 मोटरसाइकिल, सबसे ज्यादा इन बाइक्स की डिमांड

बिक्री घटने के बाद भी रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने दिसंबर 2023 में 63,387 मोटरसाइकिल बेच डाली। 350cc से ऊपर के सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई। आइए इसकी बिक्री रिपोर्ट देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on
बिक्री घटने के बाद भी रॉयल एनफील्ड ने बेच डाली 63,387 मोटरसाइकिल, सबसे ज्यादा इन बाइक्स की डिमांड

रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2023 की अपनी बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। इसके मुताबिक रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले महीने दिसंबर 2023 में (घरेलू+निर्यात) घटकर 63,387 यूनिट हो गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 68,400 यूनिट की तुलना में 7.33 प्रतिशत कम है। MoM के आधार पर यह नवंबर 2023 में बेची गई 80,251 यूनिट की तुलना में 21.01 प्रतिशत की गिरावट थी। दिसंबर 2023 में सब-350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में साल-दर-साल और MoM दोनों में गिरावट आई, जबकि 350cc से ऊपर के सेगमेंट वाली बाइक्स में शानदार वृद्धि देखी गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड की सालाना और मासिक बिक्री

350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बुलेट, इलेक्ट्रा, क्लासिक, मेट्योर और हंटर शामिल हैं। इसमें साल-दर-साल और MoM दोनों में गिरावट देखी गई है। दिसंबर 2023 में बेची गई 61,223 यूनिट्स से पिछले महीने में बिक्री घटकर 55,401 यूनिट रह गई, जो 5,822 यूनिट मात्रा में गिरावट से संबंधित है। बिक्री में गिरावट के बावजूद 350cc सेगमेंट ने कंपनी लाइनअप में 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। MoM की बिक्री भी नवंबर 2023 में बेची गई 74,275 यूनिट्स से 25.41 प्रतिशत कम हो गई, जब शेयर प्रतिशत 92.55 था।

350cc से ऊपर के सेगमेंट की बिक्री

350cc से ऊपर के सेगमेंट में मोटरसाइकिल में हिमालयन, सुपर मेट्योर और 650 ट्विन्स शामिल हैं, जिनकी बिक्री सालाना आधार पर 11.27 प्रतिशत बढ़कर 7,986 यूनिट हो गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 7,177 यूनिट से ज्यादा है। MoM की बिक्री ने भी 33.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। नवंबर 2023 में 5,976 यूनिट्स बेची गईं। इससे दिसंबर 2023 में कुल घरेलू बिक्री 57,291 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 59,821 यूनिट्स से 4.23 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ थी। MoM की घरेलू बिक्री भी नवंबर 2023 में बेची गई 75,137 यूनिट्स से 23.75 प्रतिशत गिर गई।

रॉयल एनफील्ड का निर्यात

रॉयल एनफील्ड निर्यात में दिसंबर 2022 में बेची गई 8,579 यूनिट्स से पिछले महीने में 28.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,096 यूनिट हो गई, जबकि MoM के आधार पर नवंबर 2023 में बेची गई 5,114 यूनिट से निर्यात 19.20 प्रतिशत तक बढ़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।