लेह लद्दाख की ट्रिप इन 5 बाइक से करें प्लान, पथरीले रास्तों पर बिंदास दौड़ेंगी और माइलेज भी देंगी
लेह लद्दाख वैसे तो सभी तरह की बाइक पहुंच सकती हैं, लेकिन यहां के रास्तों को देखते हुए कुछ खास बाइक को तैयार किया गया है। ये बाइक शहर में जितनी कम्फर्टेबल हैं, लेह के रास्त पर भी उनती बेहतर चलती हैं।
Best Motorcycle For Leh Ladakh Trip: जिन लोगों को बाइकिंग पसंद है वे एक बार लेह लद्दाख जरूर जाना चाहते हैं। वहां की खूबसूबत वादियां, पथरीला रास्ता, ट्रांसपेरेंट वॉटर, स्नोफॉल और रास्ते का एडवेंचर। हर बाइकर इसे महसूस करना चाहता है। दिल्ली से लेह की दूरी करब 960Km है। वहीं, चंढीगढ़ से ये दूरी करीब 730Km है। जाने वाले लुधियान या जालंधर से भी यहां जाते हैं। वहीं, कई बाइकर्स तो ऐसे भी होते हैं जो 2000km का सफर तय करके लेह पहुंचते हैं। लेह लद्दाख वैसे तो सभी तरह की बाइक पहुंच सकती हैं, लेकिन यहां के रास्तों को देखते हुए कुछ खास बाइक को तैयार किया गया है। ये बाइक शहर में जितनी कम्फर्टेबल होती हैं, लेह के रास्त पर भी उनती बेहतर चलती हैं। सबसे बड़ी बात इनका माइलेज आपकी टेंशन बढ़ाने का काम नहीं करता। तो चलिए आप अभी लेह लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको यहां के लिए 5 बेस्ट माइलेज बाइक बता रहे हैं।
हम जिन बाइक के बारे में बता रहे हैं उन्हें आप रेंट पर भी ले सकते हैं। इनका रेंट 500 रुपए से 1000 रुपए प्रतिदिन के बीच होता है। इन बाइक की मदद से आप सप्ताहभर में लेह लद्दाख का टूर कर सकते हैं। हालांकि, टाइम इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपका लेह जाने का सफर कहां से शुरू हो रहा है। तो चलिए अब देर नहीं करते हुए आपको इन बाइक के बारे में बताते हैं।
1. Royal Enfield Bullet 350cc
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350cc लेह लद्दाख के लिए सबसे परफेक्ट मोटरसाइकिल है। भले ही अब बाजार में इस सेगमेंट की कई गाड़ियां आ चुकी हैं, लेकिन एक वक्त लोग लेह जाने के लिए सिर्फ रॉयल एनफील्ड की इसी बुलेट का इस्तेमाल करते थे। इस बुलेट में 350cc का इंजन दिया है, जो किसी भी रास्ते और चढ़ाई के लिए पूरी तरह परफेक्ट है। इसका माइलेज करीब 38km/l है। हालांकि, लेह लद्दाख वाले रूट पर बुलेट को टॉप गियर में चलाने का मौका कई सड़कों पर नहीं मिल जाता। इस वजह से इसक माइलेज थोड़ा कम हो जाता है।
2. Jawa 42 300cc
रॉयल एनफील्ड बुलेट का दूसरा ऑप्शन जावा 42 बाइक है। ये रॉयल एनफील्ड के जैसी नजर आती है। 14 लीटर के फ्यूल टैंक वाली इस बाइक का माइलेज करीब 38km/l है। इसमें 300cc का इंजन दिया है, जो एनफील्ड की तरह सभी तरह के रास्ते पर कम्फर्टेबल है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड की तरह लेह लद्दाख के रास्तों पर इसका माइलेज भी थोड़ कम हो जाता है। लेह के रास्ते पर जावा 42 से घूमने वाले कई राइडर्स मिल जाते हैं। तो आपकी इस ट्रिप के लिए ये बाइक भी पूरी तरह परफेक्ट है।
3. Bajaj Avenger Cruise 220cc
आपको कम्फर्ट सीटिंग पसंद है, तो इस क्रूजर बाइक पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। बजाज एवेंजर क्रूज 220 को ऐसे ही सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में 220cc का दमदार इंजन दिया है। जो 40km/l से भी ज्यादा का माइलेज देता है। इस क्रूजर बाइक की खास बात ये है कि राइडर के पैर जमीन पर आसानी से आ जाते हैं, जिससे इसका सफर ज्यादा सेफ और आरामदायक हो जाता है। इस बाकक से आपको बेहतर लुक भी मिलता है।
4. KTM Duke 200cc
आप किसी स्पोर्टी बाइक से लेह लद्दाख का सफर तय करना चाहते हैं तब KTM Duke एक बढ़िया ऑप्शन है। इस बाइक में 200cc का इंजन मिलता है। बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसका माइलेज 35Kmpl तक है। ये बाइक लीक से हटकर है तो जाहिर सी बात है कि आपकी सवारी को शान की सवारी बना देगी। हालांकि, स्पोर्टी बाइक फ्लैट सरफेस पर जो परफॉर्मेंस देती हैं वैसा परफॉर्मेंस आपको यहां के पथरीले रास्ते पर नहीं मिलेगा।
5. Hero XPulse 200cc
हीरो की एक्सप्लस बाइक उन तमाम राइडर्स के लिए है जो रॉयल एनफील्ड की हिमालयन चलाना चाहते हैं, लेकिन उससे बजट पर असर होता है। दरअसल, कंपनी ने इस बाइक को ऑफरोड राइडिंग के लिए ही डिजाइन किया है। इसमें 200cc का इंजन दिया है, जो सभी तरह के रास्ते के लिए सफीसिएंट पावर जनरेट करता है। खास बात है कि पावरफुल बाइक का माइलेज करीब 49.01Kmpl तक है। यानी पेट्रोल की टेंशन तो एकदम खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। यानी आप लेह लद्दाख के रास्तों पर इसे बिंदास चला सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।