Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield classic 350 becomes the companys best selling motorcycle in january 2024

ग्राहकों की पहली पसंद बन गई रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल, फिर टूटा बुलेट का नंबर-1 बनने वाला सपना

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (RE Classic 350) जनवरी, 2024 में एक बार फिर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई। क्लासिक 350 ने इस दौरान 28,000 यूनिट से अधिक बाइक की बिक्री कर दी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Feb 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जनवरी, 2024 में हुई मोटरसाइकिल बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (RE Classic 350) कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। पिछले महीने क्लासिक 350 ने 7.10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,013 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यही आंकड़ा 26,134 यूनिट था। मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में 12.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 15,590 यूनिट बेचकर बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की बाइक बिक्री के बारे में विस्तार से।

हंटर 350 की घट गई बिक्री
बता दें कि पिछले साल जनवरी, 2023 में बुलेट 350 ने कुल 13,893 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। वहीं, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में 18.33 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 13,536 यूनिट बेचकर हंटर 350 तीसरे नंबर पर रही। बता दें कि हंटर 350 ने जनवरी, 2023 में कुल 16,574 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। जबकि 2.66 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 7,419 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर मेटियोर 350 इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। जबकि मेटियोर 350 ने ठीक 1 साल पहले जनवरी, 2023 में कुल 7,622 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

सुपर मेटियोर ने भी बेच दी 416 मोटरसाइकिल
दूसरी ओर कंपनी की पॉपुलर हिमालय ने पिछले महीने 33.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 3,330 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर पांचवें नंबर पर रही। जबकि जनवरी, 2023 में हिमालयन की कुल बिक्री 2,499 यूनिट थी। दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस पिछले महीने 129.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,252 यूनिट बाइक बेचकर छठे नंबर पर रही। बता दें कि 650 ट्विंस ने जनवरी, 2023 में कुल 980 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। जबकि रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर पिछले महीने 416 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके 7वें नंबर पर रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें