मारुति अर्टिगा से भी सस्ती इस 7-सीटर ने कर दिया कमाल, कीमत ₹6.33 लाख; ग्राहकों ने इतना खरीदा कि बन गई कंपनी की नंबर–1 कार
देश की सबसे सस्ती 7–सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) एक बार फिर जनवरी, 2024 में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। ट्राइबर ने बिक्री में क्विड और किगर को पीछे छोड़ दिया।
फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट (Renault) ने जनवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर से रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर भारत की सबसे सस्ती 7–सीटर कार है। कीमत के मामले में रेनॉल्ट ट्राइबर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7–सीटर मारुति अर्टिगा से भी सस्ती है। रेनॉल्ट ट्राइबर ने पिछले महीने 23.61 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,220 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा ठीक 1 साल पहले जनवरी, 2023 में 1,796 यूनिट थी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई रेनॉल्ट के कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
क्विड की बिक्री में आई 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी
कार बिक्री की इस लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड ने धमाकेदार 1350.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने कुल 8,56 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा ठीक 1 साल पहले जनवरी, 2023 में सिर्फ 59 यूनिट था। इसके अलावा, रेनॉल्ट किगर ने पिछले महीने कुल 750 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, रेनॉल्ट किगर की बिक्री में सालाना आधार पर 34.9 पर्सेंट की गिरावट देखी गई है। जबकि रेनॉल्ट किगर ने जनवरी, 2023 में कुल 1,153 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया की कुल बिक्री में भी 27.19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है।
7 लाख रुपये से कम है कीमत
रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर नेचुरली–एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 71bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कार के इंजन को 5–स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया है। ट्राइबर ग्राहकों को 18 से 19 kmpl माइलेज देने का दावा करती है। फैमिली की सुरक्षा के लिए भी कार को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 4–स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स–शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 8.97 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।