Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Kwid Triber and Kiger receive discounts upto Rs 65000 this festive season

इस 7-सीटर के अलावा रेनो की कारों पर मिल रहा कमाल का डिस्काउंट ऑफर

रेनो इंडिया क्विड, ट्राइबर और काइगर मॉडलों पर खास ऑफर दे रही है। इसके साथ कंपनी ने त्योहारी सीजन प्रमोशन की शुरुआत की है। कंपनी अपनी इन कारों पर ₹65,000 तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 03:39 PM
share Share

रेनो इंडिया ने क्विड, ट्राइबर और काइगर मॉडलों पर खास ऑफर और बेनिफिट्स प्रदान करते हुए त्योहारी सीजन प्रमोशन की शुरुआत की है। ग्राहक इस बेस्ट टाइम पीरियड के दौरान इन ऑफर्स का लाभ उठाते हुए क्विड और 7-सीटर ट्राइबर पर ₹50,000 तक लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा रेनो काइगर पर ₹65,000 तक का बेनिफिट उठा सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

रेनो क्विड पर कितना डिस्काउंट ऑफर?

रेनो क्विड (Renault Kwid) के ऑफर पैकेज की बात करें तो इस पर ₹20,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट और कॉम्प्लिमेंटरी लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल है।

रेनो काइगर पर कितने की छूट?

इसी तरह रेनो काइगर ₹25,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स और अतिरिक्त लॉयल्टी बेनिफिट प्रदान करता है।

7-सीटर रेनो ट्राइबर पर कितने का डिस्काउंट?

अंत में रेनो ट्राइबर ₹20,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स और लॉयल्टी बेनिफिट्स प्रदान करती है।

मौजूदा ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी पैकेज

ऑटोमेकर ने मौजूदा ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी पैकेज पेश किया है। इसमें तीसरे साल की वारंटी, तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज और तीन साल का रोड साइड असिस्टेंस शामिल है। ये बेनिफिट किसी भी वाहन के लिए उपलब्ध कैश बेनिफिट के साथ आते हैं।

अन्य डिस्काउंट ऑफर

कॉर्पोरेट ग्राहक रेनो इंडिया के खास ऑफर का बेनिफिट्स उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों समेत ग्रामीण ग्राहकों को ₹5,000 तक की अतिरिक्त नकद छूट मिल रही है। मौजूदा रेनो ग्राहक जो रेनो वाहनों को अपने दोस्तों और परिवार को रेफर करते हैं, उनके पास ₹10,000 तक का बेनिफिट प्राप्त करने का अवसर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें