अर्टिगा जैसी इस 7-सीटर कार को तुरंत खरीद लो, ₹50000 का मिल रहा डिस्काउंट; 1 जनवरी से हो जाएगी महंगी
प रेनो (Renault) की कोई कार खरीदना चाहते हैं तब इस महीने बिग डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी साल के आखिरी महीने अपनी तीनों कारों पर ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है।
आप रेनो (Renault) की कोई कार खरीदना चाहते हैं तब इस महीने बिग डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी साल के आखिरी महीने अपनी तीनों कारों पर ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी उन ग्राहकों को एक्स्ट्रा एक्सचेंज लाभ की पेशकश कर रहा है जो उनकी वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी का फायदा लेना चाहते हैं। बता दें कि 1 जनवरी 2024 से कंपनी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा भी कर सकती है।
1. रेनो काइगर पर 65,000 रुपए तक डिस्काउंट
रेनो की काइगर एक कॉम्पैक्ट SUV के तौर पर अपनी कम प्राइस के लिए जानी जाती है। यह सब-फोर मीटर व्हीकल दो 1.0-लीटर इंजन के विकल्प के साथ आता है। इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72hp और 96Nm का प्रोडक्शन करता है। वहीं, दूसरा टर्बो-पेट्रोल जो 100hp और 160Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल के लिए AMT विकल्प और टर्बो-पेट्रोल के लिए CVT विकल्प पेश किया गया है।
इस महीने काइगर पर कंपनी 65,000 रुपए तक का लाभ दे रही है, जिसमें RXZ वैरिएंट पर 20,000 रुपए तक की कैश छूट और RXT और RXT (O) वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक की कैश छूट शामिल है। कॉर्पोरेट ग्राहकों और पीएसयू की अनुमोदित सूची के लिए 20,000 रुपए तक के विशेष ग्राहक रॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपए तक के विशेष कॉर्पोरेट लाभ भी मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें- echallan डॉट कॉम खोलकर देख लो, शायद आपका चालान कट गया हो; 2 मिनट में फोन से पेमेंट भी हो जाएगी
2. रेनो ट्राइबर पर 50,000 रुपए तक डिस्काउंट
कॉम्पैक्ट 7-सीटर ट्राइबर अपनी ही कैटेगरी में क्लास गाड़ी है। दिसंबर में कंपनी इस पर 50,000 रुपए तक का लाभ दे रही है। इसमें 20,000 रुपए तक की कैश छूट, 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज लाभ और लॉयल्टी ग्राहक लाभ के रूप में 10,000 रुपए की अतिरिक्त छूट शामिल है। इसके अलावा 12,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है।
इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जिसका आउटपुट 72hp और 96Nm टॉर्क है। यह इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी से जुड़ा है। इसक कीमत 6.34 लाख रुपए से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होता है। ये 7 सीटर कैटेगरी में आने वाली सस्ती MPV भी है।
ये भी पढ़ें- मारुति ने अपनी इस कार को GST फ्री किया, यहां ₹6.41 लाख में मिल जाएगी; देखें इसके 8 वैरिएंट की कीमतें
3. रेनो क्विड पर 50,000 रुपए तक डिस्काउंट
क्विड पर इस महीने कंपनी 50,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह 2015 से रेनो लाइन-अप का हिस्सा रही है। इसे समय-समय पर अपडेट किया जाता रहा है, जिससे बाजार में इसकी स्थिति बनी हुई है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 68hp और 91Nm का टॉर्क पैदा करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT के साथ आता है।
इस पर मिलने वाली सभी बेनिफिट्स कंपनी की ट्राइबर के समान है। इसके अलावा, रेनो कॉर्पोरेट और पीएसयू सूची के लिए 12,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट लाभ है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और टाटा पंच से होता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।