Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault India to drive out five models in next three years check details here

कर लो इंतजार! ताबड़तोड़ 5 सस्ती कारें लॉन्च करने की तैयारी में रेनो, नई डस्टर के अलावा होंगे ये गजब मॉडल

रेनो ने रेनोल्यूशन इंडिया 2024 के साथ भारत में अपना विस्तार शुरू कर दिया है। कंपनी अगले 3 साल में 5 नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें रेनो की नई डस्टर भी शामिल हो सकती है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 11:08 AM
share Share

रेनो इंडिया ने रेनोल्यूशन इंडिया 2024 के तहत भारतीय बाजार में उल्‍लेखनीय प्रगति के साथ अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। अपनी इस रणनीतिक पहल के तहत फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो अगले तीन सालों में 5 नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह प्लान उस 3 अरब यूरों के निवेश योजना के अतिरिक्त है, जिसे रेनो ब्रांड ने हाल ही में यूरोप के बाहर चार अहम अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के लिए घोषित किया है, जिसमें भारत देश भी शामिल है। अपकमिंग 5 नए मॉडलों में काइगर और ट्राइबर की नेक्‍स्‍ट जनरेशन भी शामिल होगी। इसके अलावा नई डस्टर एसयूवी के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- 13 स्पीकर और कई सेफ्टी फीचर्स से लोड होकर आई ये लग्जरी कार, देखने के बाद नहीं हटेगी आपकी नजर!

'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखते हुए रेनो इंडिया ने अपने चेन्नई उत्पादन प्लांट, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सेंटर और डिजाइन स्टूडियो के जरिए भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर लिया है। रेनो स्‍थानीय उत्‍पादन और इनोवेशन के जरिए भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पैठ बना रही है।

मैनेजिंग डायरेक्‍टर ने क्या कहा?

रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि अगले तीन सालों में हम 5 नए मॉडल लॉन्च के साथ एक रोमांचक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पूरी तरह से नए मॉडल और हमारी मौजूदा प्रोडक्‍ट रेंज की नेक्स्ट जेन शामिल होगी। यह बड़ी प्रगति न केवल हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि भारतीय बाजार में बिल्कुल नई रेनो ब्रांड की पहचान का भी प्रतीक है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य रेनो कार मालिकों को गर्व का नया अहसास कराना है।

मौजूदा पोर्टफोलियो हुआ अपडेट

आपको बता दें कि भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने नई 2024 रेंज की शुरुआत के साथ अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने अब अपनी पुराने क्विड, काइगर और ट्राइबर कारों को कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने इन मॉडलों में कुछ सस्ते और नए वैरिएंट भी जोड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें