Hindi Newsऑटो न्यूज़RE Hunter 350 New Colours Launched At Rs 1 7 Lakh Dapper O and Dapper G check details here

रॉयल एनफील्ड ने गजब कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की पावरफुल हंटर 350 बाइक, लोग इससे नहीं हटा पाएंगे अपनी नजर; इतनी है कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दमदार बाइक हंटर 350 के नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं। ये डैपर O और डैपर G हैं। यह वर्तमान में बिक्री पर मौजूद तीन कलर ऑप्शन के अलावा हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 05:16 PM
share Share

चेन्नई स्थित टू-व्हीलर निर्माता रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) की डैपर सीरीज के साथ दो नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए हैं। इससे कंपनी को नई 350cc मिडिलवेट पोर्टफोलियो को मजबूत करने में और मदद मिलेगी, जिस पर वह पहले से ही काफी बढ़त के साथ हावी है। न्यू हंटर 350 कलर मेट्रो वैरिएंट की डैपर सीरीज के अलावा है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,69,656 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। डैपर O और डैपर G कहे जाने वाले ये नए कलर ऑप्शन पहले से ही हंटर 350 को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- गजब! इस SUV ने अकेले अपने दम पर कंपनी की बिक्री में लगाए चार-चांद, हुंडई क्रेटा और नेक्सन वाले ग्राहक अचानक इस पर टूट पड़े

आरई हंटर 350 का न्यू डैपर शेड्स कलर

नए डैपर G और डैपर O डैपर सीरीज के अंदर पेश किए गए तीन अन्य कलर ऑप्शन में डैपर व्हाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे शामिल हो गए हैं। यहां कलर ऑप्शन में डैपर O का मतलब औरेंज है और डैपर G का मतलब ग्रीन है। डैपर ऑरेंज फ्यूल टैंक पर सफेद कलर देखने को मिलता है, जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है।

रेट्रो स्टाइल को ट्रिब्यूट

हंटर 350 रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक है। इसके अधिकांश डिजाइन एलीमेंट और इंजन स्पेसिफिकेशन अन्य आरई 350 के साथ शेयर होंगे। हंटर 350 एक रोडस्टर शैली की मोटरसाइकिल है, जो अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक की तरह रेट्रो स्टाइल को भी ट्रिब्यूट देती है।

स्पेसिफिकेशन

कंपनी के J-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड नई हंटर 350 का डिजाइन पुराने निर्माताओं के अन्य रोडस्टर्स से भी इंस्पायर है, जिसमें लंबी सिंगल-पीस सीट, टियर ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, एक गोल हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स और एक अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट है। हंटर 350 का रेट्रो वैरिएंट सबसे हल्की 350cc आरई मोटरसाइकिल है, जिसका वजन 177 किलोग्राम है।

कीमत क्या है?

हंटर 350 वर्तमान में हार्ले-डेविडसन, ट्रायम्फ, जावा और येज़्दी जैसे ब्रांडों के अपने सभी रोडस्टर स्टाइल रायवल को मात देता है। बेस रेट्रो वैरिएंट की कीमतें 1.5 लाख (एक्स-श) रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल रिबेल शेड्स के लिए 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें