Hindi Newsऑटो न्यूज़one lakh plus orders pending of mahindra scorpio but become best suv for company

नंबर-1 बनी इस SUV ने महिंद्रा की बढ़ाई टेंशन! जबरदस्त डिमांड के चलते 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हुए

पिछले महीने यानी नवंबर में जिन कारों का दबदबा देखने को मिला। उसमें मारुति, टाटा, हुंडई के साथ महिंद्रा भी शामिल रही। खासकर टॉप-10 कारों में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Dec 2023 02:01 PM
share Share
Follow Us on
नंबर-1 बनी इस SUV ने महिंद्रा की बढ़ाई टेंशन! जबरदस्त डिमांड के चलते 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हुए

पिछले महीने यानी नवंबर में जिन कारों का दबदबा देखने को मिला। उसमें मारुति, टाटा, हुंडई के साथ महिंद्रा भी शामिल रही। खासकर टॉप-10 कारों में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया। स्कॉर्पियो को SUV सेगमेंट में तगड़ी ईयरली ग्रोथ मिली है। पिछले महीने इसकी 12,185 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2023 में ये आंकड़ा 6,455 यूनिट का थी। यानी इसे 89% की ईयरली ग्रोथ मिली। इसके मुकाबले हुंडई क्रेटा की 11,814 यूनिट बिकीं।

महिंद्रा के पास करीब 2.50 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं। इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N के सबसे ज्यादा 1.19 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। वहीं, थार की 76,000 यूनिट का बैकलॉग है। XUV700 की 70,000 यूनिट्स पेंडिंग हैं। कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बोलेरो SUV की 11,000 बुकिंग पेंडिंग हैं। वहीं, XUV300 और XUV400 के 10,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। यानी स्कॉर्पियो की डिमांड के सामने सप्लाई बढ़ी चुनौती भी बनी हुई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें