Ola launches S1 X with 4hWh battery at Rs 1 10 lakh Check its all details here कम बजट में ज्यादा रेंज! ओला ने लॉन्च कर दिया ऐसा गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये पूरी मार्केट लूट लेगा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola launches S1 X with 4hWh battery at Rs 1 10 lakh Check its all details here

कम बजट में ज्यादा रेंज! ओला ने लॉन्च कर दिया ऐसा गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये पूरी मार्केट लूट लेगा

ओला ने S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹1.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा कंपनी ने 600 सर्विस स्टेशनों की उपलब्धता की भी घोषणा की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on
कम बजट में ज्यादा रेंज! ओला ने लॉन्च कर दिया ऐसा गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये पूरी मार्केट लूट लेगा

ओला इलेक्ट्रिक ने नए S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट के लॉन्च की घोषणा की है, जो कम कीमत में ज्यादा रेंज ऑफर करती है। नया Ola S1 X 4 kWh एक बार चार्ज करने पर 190 किमी. की रेंज देने का वादा करता है। 4 kWh बैटरी पैक ई-स्कूटर के S1 X लाइनअप में सबसे बड़ा है। इसकी कीमत ₹1.10 लाख है, जो S1 X 3 kWh वैरिएंट से लगभग ₹20,000 अधिक महंगा है। वहीं, एंट्री-लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमतें ₹79,999 हैं। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Ola S1 X 4kWh में S1 X 3kWh वैरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स मिलते रहेंगे। यह 0-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी. प्रति घंटे आंकी गई है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट का है, जो 8 BHP की पावर जेनरेट करन में सक्षम है। यह तीन राइडिंग मोड्स इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ आएगा। 

कब होगी 3 kWh वैरिएंट की डिलीवरी?

ओला ने यह भी पुष्टि की है कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वैरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। नए S1 X 4 kWh वैरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी, जबकि टॉप-रेंज वैरिएंट के लिए बुकिंग अब ओपेन है। 

600 सर्विस स्टेशनों की उपलब्धता

इसके अलावा कंपनी ने 600 सर्विस स्टेशनों की उपलब्धता की भी घोषणा की। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा की है कि कंपनी अगली तिमाही तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को 10,000 फास्ट चार्जर तक विस्तारित करेगी। कंपनी का दावा है कि यह नया चार्जर सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध होगा। यह ओला स्कूटर के साथ आने वाले मानक चार्जर से 70-80% तेज होगा।

12,999 रुपये की शुरुआती कीमत

ओला ने ओला स्कूटरों की कीमत के साथ 8 साल की नई बैटरी वारंटी भी शामिल करने की भी घोषणा की है। कंपनी 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस वारंटी को 1,25,000 तक बढ़ाने का ऑफर भी देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।