ola electric is going to launch commercial scooter soon पैसा रखिए तैयार; मार्केट में एंट्री करने जा रही ओला की नई मोटरसाइकिल, फुल चार्ज पर चलेगी 150km , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़ola electric is going to launch commercial scooter soon

पैसा रखिए तैयार; मार्केट में एंट्री करने जा रही ओला की नई मोटरसाइकिल, फुल चार्ज पर चलेगी 150km 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) जल्द ही अपने कमर्शियल ग्राहकों को टारगेट करने के लिए अपननी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों को फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on
पैसा रखिए तैयार; मार्केट में एंट्री करने जा रही ओला की नई मोटरसाइकिल, फुल चार्ज पर चलेगी 150km 

अगर आप निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की मोटरसाइकिल की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) जल्द ही मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। ओला ने अपने कमर्शियल ग्राहकों को टारगेट करने के लिए अपने नए स्कूटर का पेटेंट करवाया है। बता दें कि पर्सनल व्हीकल सेगमेंट के लिए अपने धांसू और ढेर सारे फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटरों के उलट अपकमिंग ओला स्कूटर देखने में बहुत ही कमजोर है। आइए जानते हैं ओला के अपकमिंग स्कूटर के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी हो सकती है अपकमिंग स्कूटर की डिजाइन
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक का अपकमिंग प्रोडक्ट एक छोटा और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे अलग-अलग तरह के कमर्शियल पर्पस के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन देखने से पता चलता है कि इसमें एक सिंपल ट्यूबलर चेचिस है जिसके ट्रिपल ट्री से दो डाउन ट्यूब निकलती है। अपकमिंग ओला स्कूटर का हैंडलबार भी भी सिंपल है। इसके अलावा, अपकमिंग ओला स्कूटर में एक एलइडी क्लस्टर हो सकता है। वहीं, ओला के इस अपकमिंग स्कूटर की सीट के नीचे बैटरी लगी हुई नजर आ रही है। 

150 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है
अपकमिंग ओला स्कूटर में एक खास तरह की स्वैपेबल बैटरी भी हो सकती है। दूसरी ओर अगर अपकमिंग ओला स्कूटर में के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल पीस और एडिशनल कार्गो के लिए बड़ा रैक शामिल हो सकता है। दूसरी ओर अपकमिंग ओला स्कूटर प्रोफाइल ट्यूबलेस टायर मिल सकता है। बैटरी कुल मिलाकर लगभग 3 kWh हो सकती है जो अपने ग्राहकों को 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। इन सबके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के अपकमिंग स्कूटर में एक रियर हब मोटर हो सकता है। 

(प्रतीकात्मक फोटो- Ola electric scooter)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।