लोगों ने बंद आंखों से खरीदा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में इसकी बादशाहत अभी भी कायम; महीने भर में 30,263 ईवी फुर्र
लोगों ने दिसंबर 2023 में बंद आंखों से ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा। मार्केट में इसकी बादशाहत अभी भी कायम है। यह बिक्री में फिर से नंबर-1 बन गया है। पिछले महीने 30,263 ग्राहकों ने ओला ईवी ली है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ओला का दबदबा अभी भी कायम है। जी हां, क्योंकि दिसंबर 2023 में ओला ने एक बार फिर टॉप-10 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बिक्री की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो से ओला S1 था, जिसकी बिक्री में 74.21 प्रतिशत की सालाना और 1.52 प्रतिशत MoM की भारी वृद्धि देखी गई। यही वजह है कि कंपनी ने दिसंबर में ताबड़तोड़ 30,263 यूनिट सेल कर डाली। यह दिसंबर 2022 और नवंबर 2023 में बेची गई क्रमशः 17,372 यूनिट और 29,808 यूनिट बेची गईं।
यह भी पढ़ें- महंगी हुई सेफ्टी में अपना लोहा मनवाने वाली ये SUV, करीब ₹50,000 बढ़ी कीमत; कार के ये वैरिएंट हुए सस्ते
बजाज चेतक की बिक्री
बजाज चेतक की बेहतर डिमांड के कारण दिसंबर 2023 में इसकी बिक्री 277.70 प्रतिशत बढ़कर 13,008 यूनिट हो गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई केवल 3,444 यूनिट थी। नवंबर 2023 में बेची गई 8,472 यूनिट की तुलना में यह 53.54 प्रतिशत की MoM वृद्धि थी। बता दें कि बजाज चेतक को एक अपडेट प्राप्त हुआ है। यह एक बेहतर डिजाइन और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ-साथ एक नई 5-इंच रंगीन टीएफटी स्क्रीन के साथ आती है।
टीवीएस आईक्यूब और हीरो डेस्टिनी की बिक्री
अन्य स्कूटरों की बात करें तो टॉप-10 स्कूटरों की लिस्ट में पिछले महीने बेची गई 11,232 यूनिट के साथ टीवीएस आईक्यूब स्कूटर भी शामिल था। वहीं, दिसंबर 2023 में हीरो डेस्टिनी की भी अच्छी डिमांड देखने को मिली। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,191 यूनिट्स मार्केट में सेल हो गईं। दोनों में साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, लेकिन बिक्री में MoM गिरावट देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।