Hindi Newsऑटो न्यूज़Off-road spec Honda Elevate to be showcased at Tokyo Auto Salon 2024 check details here

बजट रखिए तैयार, आ रहा होंडा की मोस्ट सेलिंग SUV का नया ऑफ-रोडिंग मॉडल; कंपनी लगा रही कई बेहतरीन एक्सेसरीज

अगर आप एक बेहतरीन ऑफ-रोडिंग एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अपना बजट तैयार रखिए। जी हां, क्योंकि होंडा की मोस्ट सेलिंग SUV एलिवेट का नया ऑफ-रोडिंग मॉडल बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 06:39 AM
share Share

होंडा एलिवेट को हाल ही में जापानी बाजार के लिए होंडा WR-V के रूप में अनवील किया गया था। एसयूवी को भारत में बनाया जाएगा और जापानी बाजार में निर्यात किया जाएगा। इसकी बिक्री अगले साल मार्च में शुरू होगी। नई WR-V के जापान पहुंचने के लिए तैयार होने के साथ ऑटोमेकर ने एसयूवी के एक खास ऑफ-रोड स्पेक वैरिएंट को प्रिव्यू किया है, जिसे जनवरी में टोक्यो ऑटो सैलून 2024 में शोकेस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सड़क पर था जाम तो नदी को बनाया अपना रास्ता, महिंद्रा थार का वीडियो हुआ वायरल; अब पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

खास ऑफ-रोड स्पेक होंडा WR-V को WR-V फील्ड एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट को खास ऑफ-रोड लुक देने के लिए कई हेल्पिंग एक्सेसरीज मिलते हैं। टीजर इमेज से पता चलता है कि होंडा इसे "टफ स्टाइल" एक्सटीरियर कहती है। क्रोम बिट्स को स्मोक्ड हेडलैम्प्स के साथ ग्लॉस ब्लैक में तैयार किया गए हैं। एसयूवी को ऑल-ब्लैक, तीन पायलट लाइट्स और पीली फॉग लाइट्स में एक अलग ग्रिल भी मिलती है। अधिक मस्कुलर लुक के लिए बम्पर को अतिरिक्त ब्लैक क्लैडिंग और साइड क्लैडिंग मिलती है।

क्या अलग होगा?

ORVM (ओआरवीएम) और रूफ स्पॉइलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट जारी है, जबकि टेललाइट्स को भी स्मोक्ड लुक दिया गया है। अट्रैक्शन के लिए एसयूवी में एक रूफ रेल भी जोड़ा गया है। उम्मीद है कि अगले महीने कॉन्सेप्ट के पूरी तरह सामने आने पर इसमें और भी बदलाव और एक्सेसरीज जोड़े जाएंगे।

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

यह देखना होगा कि क्या होंडा WR-V फील्ड एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट के मैकेनिकल में कोई बदलाव करेगी। जापान के लिए घोषित मानक WR-V में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। भारत-स्पेक मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल भी मिलता है। जापानी और भारतीय मॉडल इंटीरियर में कुछ छोटे अंतरों को छोड़कर काफी हद तक एक जैसे हैं, जिनमें पहले वाले में एक अलग इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।

टोक्यो ऑटो सैलून 2024 में आएंगे कुछ नए मॉडल

होंडा WR-V फील्ड एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी टोक्यो ऑटो सैलून 2024 में एकॉर्ड E:HEV स्पोर्ट्स लाइन और रेड बुल RB19 F1 रेस कार को भी शोकेस करेगी। वार्षिक कार्यक्रम 12-14 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख