Hindi Newsऑटो न्यूज़OBD2 compliant 2023 Honda Shine 125 launched in india know its price warranty features and specifications

नए इंजन और शानदार माइलेज के साथ आई लोगों की चहेती 125cc होंडा बाइक, कम कीमत में कमाल के फीचर्स और 10 साल की वारंटी भी

2023 होंडा शाइन 125 ड्रम और डिस्क वैरिएंट में उपलब्ध है। यह अब नएो इंजन और 10 साल की वैकल्पिक वारंटी के साथ आती है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी ऑफर किए हैं। आइए इसकी कीमत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 June 2023 07:17 PM
share Share
Follow Us on
नए इंजन और शानदार माइलेज के साथ आई लोगों की चहेती 125cc होंडा बाइक, कम कीमत में कमाल के फीचर्स और 10 साल की वारंटी भी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर OBD2- कंप्लेंट इंजन के साथ 2023 शाइन 125 को लॉन्च कर दिया है। इसे ड्रम और डिस्क नाम के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ड्रम वैरिएंट की कीमत डिस्क वैरिएंट (79,800 रुपये) से 4,000 रुपये ज्यादा है। कम्यूटर मोटरसाइकिल 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है। ये ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक में उपलब्ध है। इस बाइक में आपको 55kmpl तक का माइलेज देखने को मिल सकता है। आइए इसकी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सुजुकी नहीं बनाएगी बाइक-कार, इस कारण कंपनी ने लगाया ताला! मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से बंद

कुछ महीने पहले लॉन्च हुई थी शाइन 100

2023 होंडा शाइन 125 का लॉन्च OBD2-स्पेक डियो और यूनिकॉर्न के बाद हुआ है, जबकि शाइन 100 ने कुछ महीने पहले बाजार में अपनी शुरुआत की थी। नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी शाइन ब्रांड की सफलता हमारे ग्राहकों के प्यार और विश्वास का प्रमाण है। 2023 शाइन 125 पर मुझे विश्वास है कि यह अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी और हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी।

स्पेसिफिकेशन

2023 Honda Shine 125 125 cc Fi इंजन से लैस है, जो अब OBD2 नियमों का अनुपालन करता है। इसमें होंडा की ACG स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक है। इसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो-तरफ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, डीसी हेडलैंप, पांच-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सील चेन देखने को मिलता है।

कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम से लैस है ये बाइक

इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) भी दिया गया है। अपडेटेड होंडा शाइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm मिमी है, जबकि व्हीलबेस 1,285mm है और सीट की लंबाई 651mm है। कम मेंटीनेंस के लिए बाहरी फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर लगाया जाता है।

ट्यूबलेस टायर्स और 10 साल की वारंटी

इसमें ग्राहकों को ट्यूबलेस टायर्स मिलता है। इसके अलावा बाइक में क्रोम गार्निश्ड फ्रंट वाइजर, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम मफलर कवर, सिंपल मीटर कंसोल, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। होंडा शाइन 125 के साथ ग्राहकों का 10 साल का वारंटी पैकेज मिल रहा है, जिसमें 3 साल के लिए मानक वारंटी और 7 साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें