Hindi Newsऑटो न्यूज़NueGo to offer ticket prices at Re 1 on Independence Day

ये कंपनी सिर्फ 1 रुपए में दे रही लग्जरी बस का टिकट, इसमें AC, TV जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी; ऑफर 15 अगस्त तक वैलिड

बस का सफर ट्रेन की तुलना में महंगा होता है। बस अगर लग्जरी हुई तब तो टिकट खरीदना और भी महंगा हो जाता है। अब ऐसे में आपसे कहा जाए कि लग्जरी बस का टिकट आपको सिर्फ 1 रुपए में मिल जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Aug 2023 09:12 AM
share Share

बस का सफर ट्रेन की तुलना में महंगा होता है। बस अगर लग्जरी हुई तब तो टिकट खरीदना और भी महंगा हो जाता है। अब ऐसे में आपसे कहा जाए कि लग्जरी बस का टिकट आपको सिर्फ 1 रुपए में मिल जाएगा, तो शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन बात एकदम सच है। दरअसल, भारत की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच सर्विस, न्यूगो (NueGo) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी रूट के लिए 10 से 15 अगस्त 2023 तक सिर्फ 1 रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को यात्रा करने के लिए वैलिड है।

देश के कई शहरों में मिलेगी सर्विस
न्यूगो देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेस्टिनेशंस के बीच यात्रा की सुविधा देता है। इसमें इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा की यात्रा शामिल हैं। #Bus1RupeeMein अभियान के साथ, कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर अपनी इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच सेवा का अनुभव करने का मौका देना है।

सीटें बिकने तक मिलेगा ऑफर
न्यूगो इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा की यात्रा उपलब्ध कराता है। न्यूगो वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग 10 अगस्त को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 को या सीटें बिकने पर बंद हो जाएंगी। एक कस्टमर ओरिएंटेड ब्रांड के रूप में, न्यूगो सुरक्षा और आराम पर जोर देता है। इसकी इलेक्ट्रिक बसें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल निरीक्षण सहित 25 कड़ी सुरक्षा की जांच से गुजरती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें