अब किराये पर लीजिए Yezdi मोटरसाइकिल्स, रॉयल एनफील्ड की बढ़ी टेंशन, पढ़ें डिटेल्स
क्लासिक लीजेंड ने अपनी Yezdi मोटरसाइकिल्स को लेह लद्दाख में किराय पर देने का फैसला किया है। मोटरसाइकिल एंथुजियास्ट के लिए लेह एक फेवरिट जगह रहा है, और अब तक यहां रॉयल एनफील्ड बाइक्स को दबदबा रहा है
पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रैंड रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए Classic Legends ने कमर कस ली है और एक नई योजना बनाई है। क्लासिक लीजेंड ने अपनी Yezdi मोटरसाइकिल्स को लेह लद्दाख में किराय पर देने का फैसला किया है। बता दें कि मोटरसाइकिल एंथुजियास्ट के लिए लेह एक फेवरिट जगह रहा है, और अब तक इस इलाके में रॉयल एनफील्ड बाइक्स का ही दबदबा रहा है, जिसे येज्दी सेंध लगाना चाहती है।
हाल ही में प्रेस बयान में क्लासिक लीजेंड्स ने खुलासा किया कि उसने लेह में येज़दी मोटरसाइकिलों के लिए एक फुल सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स अब तक लेह-लद्दाख में पर्यटकों के लिए किराए पर उपलब्ध हैं, और येज़दी अब अपनी तीन-मॉडल लाइन के साथ इस मैदान में एंट्री कर चुकी है। यहां कंपनी की Roadster, Scrambler और Adventure बाइक्स उपलब्ध रहेंगीं।
जहां येज्दी रोडस्टर को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले पर देखा जाता है, वहीं येज्दी एडवेंचर सीधा रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देती है। जबकि येज्दी स्क्रैम्बलर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के साथ है।
अपने बयान में, क्लासिक लीजेंड्स ने कहा कि कंपनी सक्रिय रूप से क्षेत्र में टूर और रेंटल ऑपरेटरों के साथ अपने साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। टूर ऑपरेटरों को जावा और यज़्दी मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।