Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Sales June 2023 Magnite Boost But Kicks Off with Zero Unit

इस कंपनी के पास बची है सिर्फ ये एक कार, कीमत महज 6 लाख रुपए; अकेले ही मार्केट में मचा रही तहलका

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक कंपनी ऐसी जो अब सिर्फ अपनी एक कर की दम पर टिकी हुई है। जी हां, उसके पोर्टफोलियो में अब सिर्फ एक ही मॉडल बचा है। अच्छी बात ये है कि उस मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 04:37 PM
share Share

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक कंपनी ऐसी जो अब सिर्फ अपनी एक कर की दम पर टिकी हुई है। जी हां, उसके पोर्टफोलियो में अब सिर्फ एक ही मॉडल बचा है। अच्छी बात ये है कि उस मॉडल को लोग पसंद कर रहे हैं। हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट जैसी SUVs के सेगमेंट में इसके लिए चुनौतियां जरूर बढ़ गई हैं। हम बात कर रहे हैं  निसान मैग्नाइट की। पिछले महीने इसकी 2,552 यूनिट बिकीं। हालांकि, ईयरली और मंथली बेसिस पर इसकी सेल्स डाउन रही। फिर भी निसान के लिए भारतीय बाजार में मैग्नाइट ऑक्सीजन का काम कर रही है। क्योंकि कंपनी किक्स को पहले ही बंद कर चुकी है। बता दें कि मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है। चलिए पहले कंपनी की सेल्स का डेटा देखते हैं।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

मैग्नाइट गीजा वैरिएंट भी आ रहा
कंपनी ने मैग्नाइट गीजा एडिशन भी लॉन्च किया है। इसे सिंगल बेस पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 72PS पावर वाला 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के साथ आएगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वैसे, मैग्नाइट में 100PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है।

मैग्नाइट गीजा एडिशन की खास बातें
इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, JBL साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा के साथ ट्रजेक्टरी गाइडलाइन, एंबिएंट लाइटिंग के साथ ऐप-बेस्ट कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और बेज कलर अपहोस्ट्री मिलती है। जापान में गीजा का मतलब ऑफ-स्टेज संगीत और साउंड इफेक्ट से होता है। यह स्पेशन वैरिएंट अपने नाम की तरह ही है। इसमें किए गए अधिकांश अपग्रेड इंफोटेनमेंट फ्रंट पर हैं।

निसान मैग्नाइट पर ऑफर और डिस्काउंट
कंपनी इस महीने मैग्नाइट पर कुल मिलाकर करीब 67 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। कंपनी 6950 रुपए का गोल्ड सर्विस पैक, 28000 रुपए  तक का एक्सचेंज बोनस, 20000 रुपए तक का कैश और एक्सेसरीज ऑफर, 7000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी 6.99% का स्पेशल फाइनेंस ऑफर भी लेकर आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें