Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite To Get AMT Option Launch Soon

इस सस्ती SUV में अब नया इंजन ऑप्शन मिलेगा, सिर्फ 6 लाख है कीमत; वेन्यू, पंच, फ्रोंक्स को देती है टक्कर

निसान इंडिया भारतीय बाजार में फिलहाल सिर्फ एक मैग्नाइट SUV बेच रही है। सब 4-मीटर सेगमेंट में इस SUV की डिमांड बनी हुई है। मैग्नाइट अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल पार्टनर भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 09:23 AM
share Share
Follow Us on

निसान इंडिया भारतीय बाजार में फिलहाल सिर्फ एक मैग्नाइट SUV बेच रही है। सब 4-मीटर सेगमेंट में इस SUV की डिमांड बनी हुई है। मैग्नाइट अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल पार्टनर भी है। अब कंपनी अपनी इस बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल SUV में नया इंजन ऑप्शन जोड़ने वाली है। अब इस कार में 1.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। बता दें कि इस कार 2020 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। 

निसान मैग्नाइट का मौजूदा इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऐसे में अब इस कार में 1.0-लीटर NA पेट्रोल मोटर के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 8-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो AC, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच जैसी छोटी SUVs से होता है।

मैग्नाइट के कॉम्पटीटर
मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के निचले सिरे पर आती है। यानी भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेनो काइगर, टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और सिट्रोएन C3 जैसी सब-कॉम्पैक्ट SUVs के टॉप वैरिएंट से होता है। वहीं, जब बात इसकी कीमत की आती है तब ये दूसरे मॉडल जैसे टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और किआ सोनेट के बेस वैरिएंट को भी टक्कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें