6 लाख की इस SUV पर ₹67000 का डिस्काउंट, सिर्फ 5.33 लाख में मिल जाएगी! ऑफर 31 अगस्त तक वैलिड
निसान इंडिया अगस्त में अपनी SUV मैग्नाइट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 67,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। डिस्काउंट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है।
निसान इंडिया अगस्त में अपनी SUV मैग्नाइट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि आप इस महीने इस कार को खरीदते हैं तो आपको 67,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। ये डिस्काउंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस पर एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन पर भी दे रही है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,900 रुपए है।
निसान मैग्नाइट पर ऑफर और डिस्काउंट
कंपनी इस महीने मैग्नाइट पर कुल मिलाकर 67 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। इसके अलावा गोल्ड सर्विस पैक भी ऑफर कर रही है। इस पर करीब 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए की एक्सेसरीज, 15,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर 2000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।
ग्राहक मैग्नाइट को खरीदने के लिए कंपनी की फाइनेंस फर्म निसान रेनो से 3.93 लाख रुपए 2 साल के लिए फाइनेंस करते हैं तब उन्हें 6.99% की इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलेगा। इस तरह इस मॉडल पर 67,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। ये ऑफर इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 अगस्त तक ही वैलिड रहेगा। वैसे कंपनी इस कार पर 82 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- कंपनी के लिए गेम चेंजर बनी ये कार, 4 महीने में 40 हजार लोगों ने खरीद डाली; पंच, नेक्सन से ज्यादा बिक रही
निसान मैग्नाइट का इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- ये कार सेल्टोस, कैरेंस से ज्यादा बिक रही, अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल आ रहा; पहली बार सड़क पर आई नजर
निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच जैसी छोटी SUVs से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।