Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite Geza Edition Gets A Musical Touch With Infotainment Upgrades

निसान ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, कीमत 7.40 लाख से भी कम; मिलेंगे कमाल के फीचर्स

निसान इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का गीजा एडिशन (Geza Edition) लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए है। गीजा एजिशन वन-एबव-बेस्ड XL वैरिएंट पर तैयार किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 May 2023 03:45 PM
share Share

निसान इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का गीजा एडिशन (Geza Edition) लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए है। गीजा एजिशन वन-एबव-बेस्ड XL वैरिएंट पर तैयार किया गया है। जिसकी कीमत 35,000 रुपए ज्यादा है। इसे बेस-स्पेक 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जापान में गीजा का मतलब ऑफ-स्टेज संगीत और साउंड इफेक्ट से होता है। यह स्पेशन वैरिएंट अपने नाम की तरह ही है। इसमें किए गए अधिकांश अपग्रेड इंफोटेनमेंट फ्रंट पर हैं। भारत में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है।

मैग्नाइट गीजा एडिशन की खास बातें

  • 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • JBL साउंड सिस्टम 
  • रियर पार्किंग कैमरा के साथ ट्रजेक्टरी गाइडलाइन
  • एंबिएंट लाइटिंग के साथ ऐप-बेस्ट कंट्रोल्स
  • शार्क फिन एंटीना
  • बेज कलर अपहोस्ट्री

मैग्नाइट गीजा का इंजन
मैग्नाइट गीजा एडिशन को सिंगल बेस पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 72PS पावर वाला 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के साथ आएगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वैसे, मैग्नाइट में 100PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें