Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite AMT Dominate Tata Punch and Hyundai Exter AMT Variant

पंच और एक्सटर के ऑटोमैटिक वैरिएंट की खेल बिगाड़ेगी ये SUV, सेगमेंट में सबसे सस्ती; बस ₹6.50 लाख कीमत

निसान इंडिया कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी जड़े मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV मैग्नाइट के ऑटोमैटिक वैरिएंट को सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 06:41 PM
share Share

निसान इंडिया कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी जड़े मजबूत करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV मैग्नाइट के ऑटोमैटिक वैरिएंट को सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ लॉन्च किया है। मैग्नाइट XE AMT की कीमत 649,900 रुपए है। इस अग्रेसिव कीमत के साथ इसने टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। यानी जो ग्राहक सस्ती ऑटोमैटिक SUV की तरफ देख रहे हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। 

मैग्नाइट AMT की शुरुआती कीमत 649,900 रुपए है। इसकी तुलना में टाटा पंच के शुरुआती ऑटोमैटिक वैरिएंट एडवेंचर AMT की कीमत 749,900 रुपए है। वहीं, हुंडई एक्सटर के शुरुआती ऑटोमैटिक वैरिएंट S AMT की कीमत 796,980 रुपए है। यानी मैग्नाइट AMT, पंच ऑटोमैटिक से करीब 1 लाख और एक्सटर ऑटोमैटिक से 1.50 लाख रुपए सस्ती है। हालांकि, इन तीनों SUV के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की शुरुआती कीमतें लगभग बराबर हैं। निसान मैग्नाइट का शुरुआती कीमत 599,900 रुपए, टाटा पंच की 599,900 रुपए और हुंडई एक्सटर का 599,999 रुपए है।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

निसान मैग्नाइट के फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें