भारतीयों ने इस कार का कारोबार कराया बंद! कंपनी ने वेबसाइट से भी हटाया; 4 महीने से एक भी यूनिट नहीं बिकी
निसान इंडिया के पास भारतीय बाजार में अब एक मात्र मॉडल मैग्नाइट बचा है। कंपनी का सारा फोकस अब मैग्नाइट की सेल्स को बढ़ाने पर है। आने वाले दिनों में निसान-रेनो मिलकर कुछ नए मॉडल बाजार में लाने वाली है।
निसान इंडिया (Nissan India) के पास भारतीय बाजार में अब एक मात्र मॉडल मैग्नाइट बचा है। कंपनी का सारा फोकस अब मैग्नाइट की सेल्स को बढ़ाने पर है। हालांकि, आने वाले दिनों में निसान और रेनो मिलकर कुछ नए मॉडल बाजार में लाने वाली है। इसमें कुछ SUVs भी शामिल हैं। इस बीच, कंपनी ने किक्स की बुकिंग पर रोक लगा दी है। कंपनी पिछले महीने तक इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्सेप्ट कर रही थी, लेकिन अब उसने इसे वेबसाइट से हटा दिया है। पिछले कुछ महीनों से किक्स की सेल्स पूरी तरह डाउन है। दिसंबर 2022 के बाद यानी करीब 120 से किक्स की एक भी यूनिट नहीं बिकी है।
पिछले 3 महीने से 0 सेल्स
कंपनी ने किक्स की बुकिंग बंद करने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। बुकिंग को कंपनी ने क्यों बंद कर दिया है, इस बात को आप पिछले 6 महीने के डेटा से समझ सकते हैं। दरअसल, सितंबर 2022 के बाद से ही किक्स की डिमांड भारतीय बाजार में कम होती चली गई। सितंबर 2022 में इसकी 108 यूनिट बिकी थीं। अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 242 यूनिट पर पहुंच गया था। हालांकि, नवंबर में इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकीं। वहीं, दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक एक भी किक्स नहीं बिकी। यानी पिछले 3 महीने के दौरान इसकी सेल्स जीरो रही। दूसरी तरफ मैग्नाइट की पिछले 6 महीन के दौरान 15,292 यूनिट बिकीं। उसकी हर महीने औसतन 2548 यूनिट बिकी हैं।
ये भी पढ़ें- अपनी ही कंपनी के 7 मॉडल को 'खा गई' ये मोटरसाइकिल; अकेले ही हंटर, बुलेट, हिमालयन पर पड़ी भारी
पिछले महीने 59,000 रुपए का ऑफर दिया
निसान पिछले महीने तक किक्स पर 59,000 रुपए तक का ऑफर दे रही थी। इस कार पर 30,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 19,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। यदि कंपनी इस कार को बंद करने का फैसला लेती है तब कंपनी और डीलर्स की तरफ से इस डिस्काउंट को बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ओला ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स का ऐलान किया, 165Km की रेंज और सिर्फ इतनी सी कीमत
2022 में लॉन्च हुई थी किक्स
भारतीय बाजार में निसान किक्स 2020 में लॉन्च हुई थी। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया था। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन मॉडल की कीमत 9.5 लाख रुपए और टर्बो इंजन की कीमत 11.85 लाख रुपए थी। इस कार में 8-इंच टच इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, रिमोट इंजन स्टार्ट, 4 एयरबैग, ABS, EBD, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में किक्स का प्रोडक्शन नहीं हुआ। जबकि सालभर पहले उसने 145 यूनिट बनाई थीं। कुल मिलाकर इसकी सेल्स के आंकड़ों को देखकर कंपनी इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।