Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Kicks Offered With Discounts Of Up To Rs 95000 This Month

Nissan Kicks की खरीद पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, होगी पूरे 95 हजार रुपये की बचत

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan...

Ashwani Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Feb 2021 05:39 PM
share Share

भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यदि आप भी कम कीमत में बेहतर एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपनी मशहूर  Kicks पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी के नए अवतार को पेश किया था। इस फरवरी महीने में इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 


Nissan Kicks यहां के बाजार में 5 सीटर लेआउट के साथ कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है। ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके एक वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 106PS की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.3-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 156PS की पावर और 254Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


यह भी पढें: इस वैलेंटाइन Nissan Magnite पर मिल रहा है 100% कैशबैक ऑफर

जहां तक फीचर्स की बात है तो कंपनी ने इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, 8 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा 4 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 


क्या है ऑफर: इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी को टक्कर देती है। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये के बीच है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें