आप लेने वाले हैं बलेनो-XL6 का CNG मॉडल, तो नहीं मिलेगी सूटकेस-बैग रखने की जगह; पछताना ना पड़ जाए
आप मारुति की XL6 या बलेनो का CNG मॉडल खरीदना चाहते थे, तो आपके लिए अच्छी खबर आ गई है। कंपनी इन दोनों कारों के CNG मॉडल लॉन्च कर चुकी है। अब ये मॉडल नेक्सा डीलरशिप पर पहुंच गए हैं।

आप मारुति की XL6 या बलेनो का CNG मॉडल खरीदना चाहते थे, तो आपके लिए अच्छी खबर आ गई है। कंपनी इन दोनों कारों के CNG मॉडल लॉन्च कर चुकी है। अब ये मॉडल नेक्सा डीलरशिप पर पहुंच गए हैं। यानी इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। बलेनो CNG की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपए और XL6 CNG की शुरुआती कीमत 12.24 लाख रुपए है। इन दोनों गाड़ियों के CNG मॉडल का वीडियो भी सामने आ चुका है। हालांकि, पेट्रोल मॉडल की तुलना में इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई चेंजेस नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि कार के बूट स्पेस में CNG सिलेंडर को फिक्स किया गया है। यानी बूट स्पेस कम हो गया है। हालांकि, CNG मॉडल का माइलेज भी पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होता है।

Maruti Suzuki Baleno CNG
>> मारुति स्विफ्ट CNG को दो वैरिएंट डेल्टा और जेटा में खरीद सकते हैं। ये दोनों मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। डेल्टा की एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपए और जेटा की एक्स-शोरूम कीमत 9.21 लाख रुपए है। बलेनो में 1.2L K-सीरीज मोटर इंजन दिया है, जो 89 bhp पर 6,000 RPM का मैक्सिमम पावर और 113 Nm पर 4,400 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। CNG मॉडल का 57 kW at 6,000 rpm का पावर जनरेट करता है। इसका माइलेज 30.61km/kg है।
>> इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इस फीचर वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार भी है। इसमें 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 6 एयरबैग्स भी लगाए गए हैं। कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके नॉर्मल मॉडल में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो CNG सिलेंडर लगने के बाद ये लगभग खत्म हो गया है। यानी आप इसमें बड़े सूटकेस, बैक नहीं रख पाएंगे। इसकी लंबाई 3,990 mm और चौड़ाई 1,745 mm है।

Maruti Suzuki XL6 CNG
>> मारुति XL6 CNG को सिंगल Zeta MT वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपए है। XL6 में 1.5L K15C डुअलजेट इंजन डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये 102 bhp पर 6,000 RPM का पावर और 136.8 Nm पर 4,400 RPM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। CNG पर इसका इंजन 87 bhp का पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 20.97km/kg है।
ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सन EV खरीदने से पहले देख लो बैटरी बदलवाने का खर्च, शायद आप प्लान ही चेंज कर दें
>> इसमें पुश स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग्स भी मिलते हैं। इसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फॉग लाइट, अलॉय व्हील, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेप्ट अलार्म, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, ऑटोमैटिक हैडलैम्प, टायर प्रेशर मॉनीटर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।