बलेनो से ग्रैंड विटारा तक, इन 5 मॉडल को ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे; एक्ससेरीज की प्राइस लिस्ट भी सामने आई
मारुति अपनी नेक्सा डीलरशिप से प्रीमियम कार सेल्स करती है। यहां पर इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं। अब इन सभी कारों को ब्लैक एडिशन में भी खरीद पाएंगे।

मारुति अपनी नेक्सा डीलरशिप से प्रीमियम कार सेल्स करती है। यहां पर इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं। अब इन सभी कारों को ब्लैक एडिशन में भी खरीद पाएंगे। जी हां, कंपनी ने 40 साल के माइलस्टोन और नेक्सा की 7th एनिवर्सिरी एडिशन के मौके पर इन सभी को ब्लैक कलर थीम के साथ भी लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी के पास ब्लैक कलर के मॉडल काफी कम थे, जिसको देखते हुए कंपनी ने नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ अपने कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। साथ ही, इन लिमिडेट एडिशन की एक्सेसरीज को भी लॉन्च कर दिया है। ऐसे में आप इनमें से कोई भी कार खरीदने वाले हैं तब हम आपको उसकी एक्सेसरीज पैक की कीमत बता रहे हैं।






लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।