New Hero premium electric bikes and Vida e-scooters incoming हीरो का बढ़ा दांव: 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, OLA को टक्कर देने प्रीमियम ई-मोटरसाइकिल भी लाएगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Hero premium electric bikes and Vida e-scooters incoming

हीरो का बढ़ा दांव: 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, OLA को टक्कर देने प्रीमियम ई-मोटरसाइकिल भी लाएगी

हीरो मोटोकॉर्प अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लाने की प्लानिंग कर रही है। ये भी माना जा रहा है कि ये प्रीमियम सेगमेंट की ई-मोटरसाइकिल होगी। इसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on
हीरो का बढ़ा दांव: 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, OLA को टक्कर देने प्रीमियम ई-मोटरसाइकिल भी लाएगी

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लाने की प्लानिंग कर रही है। ये भी माना जा रहा है कि ये प्रीमियम सेगमेंट की ई-मोटरसाइकिल होगी। इसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपए के करीब हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, निरंजन गुप्ता ने कहा कि कंपनी 2024 से 2025 में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी ने अगले फाइनेंशियल ईयर में B2B लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो नए मॉडल के साथ विडा V1 की रेंज को भी बढ़ाएगी।

रिटेल सेल 100 शहरों तक पहुंची
अगले 12 महीनों में हम विडा रेंज के माध्यम से एक मिड प्राइस वाला ई-स्कूटर और एक अफोर्डेबल प्राइस वाला ई-स्कूटर भी लॉन्च करेंगे। तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक B2B प्रोडक्ट होगा। इस बीच, विडा की रिटेल सेल 100 से अधिक शहरों तक बढ़ गई है। अगले साल इसे 100 से अधिक शहरों तक विस्तारित करने की योजना है। गुप्ता ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2023 के बीच विडा की औसतन बिक्री प्रति माह 2,000 यूनिट से अधिक रही थी।

हीरो वर्ल्ड में कई मॉडल दिखेंगे
गुप्ता ने आगे बताया कि उम्मीद है कि जब अगला हीरो वर्ल्ड होगा तो आपको कुछ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल या बाइक भी देखने को मिलेंगी। यह 450cc समकक्ष बाइक की तरह हाई परफॉर्मेंस सेगमेंट में होगी। यह किफायती या कम्यूटर सेगमेंट में नहीं होगा। इनकी कीमत 4 से 5 लाख रुपए की बीच होगी। कंपनी का मानना है कि स्कूटर सेगमेंट के विपरीत, मोटरसाइकिलों के इलेक्ट्रिकफिकेशन में लंबी वेटिंग लगेगी, क्योंकि इनके समकक्ष पेट्रोल मोटरसाइकिलों की पावर से मेल खाने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिक वैरिएंट के पावरट्रेन महंगे हैं।

जीरो मोटरसाइकिल से साझेदारी
हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार करने के लिए कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी की है। भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने इस साझेदारी के तहत जीरो मोटरसाइकिल्स में 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपए) तक का इक्विटी निवेश किया है। गुप्ता ने बताया कि ये यह केवल उस हाई-परफॉर्मेंस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल कंपनी अपने कई प्रोडक्ट में करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।