एक नया स्कूटर बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ते दिखा, कैमरे में हुआ कैद; जानिए किस कंपनी का है मॉडल
बेंगलुरु में एक नए स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस स्कूटर को बन्नेरघट्टा रोड पर रफ्तार भरते देखा गया। पूरी तरह कपड़े से कवर इस स्कूटर का डिजाइन TVS आईक्यूब के जैसा लग रहा है।
बेंगलुरु में एक नए स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस स्कूटर को बन्नेरघट्टा रोड पर रफ्तार भरते देखा गया। पूरी तरह कपड़े से कवर इस स्कूटर का डिजाइन TVS आईक्यूब (iQube) के जैसा लग रहा है। टीवीएस टेस्ट बाइक में आम तौर पर KA रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं होती है। उन्हें सड़क पर शायद ही कभी देखा जाता है। जब भी ऐसा होता है, तो यह आम तौर पर होसुर कारखाने के पास होता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि ये TVS का प्रोडक्ट नहीं हो।
ये भी पढ़ें- अब बिना सोचे-समझे इन टू-व्हीलर्स को खरीद रहे ग्राहक, रिकॉर्ड सेल्स के साथ इस मॉडल का रहा दबदबा
ऐसा लगता है कि इस स्कूटर के हैंडलबार काफी ऊपर दिया गया है। जिसका मतलब ये है कि जिन राइडर्स की लंबाई ज्यादा है यू-टर्न लेते समय लंबे हैंडल घुटने में नहीं टकराएगा। सीटिंग पोजीशन और सीट का कम्फर्ट दूसरे स्कूटर की तरह ही नजर आ रही है। इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क भी देखा जा सकता है। फ्रंट एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट आईक्यूब की यूनिट के समान दिखती है, लेकिन करीब से देखने पर कुछ अंतर दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में पिछले साल 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, ये एक वजह बनी सबसे बड़ा कारण; रिपोर्ट
फिलहाल यह बताना बेहद मुश्किल काम है कि यह एक पेट्रोल स्कूटर है या इलेक्ट्रिक, लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन कर्नाटक का है। जबिक बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान इस स्पॉट किया गया। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के कई स्टार्टअप की एंट्री हो रही है। ऐसे में हो सकता है कि कोई नई कंपनी एंट्री करने वाली हो। ये भी हो सकता है कि एथर एनर्जी, रिवर और अल्ट्रावायलेट का मॉडल हो। उम्मीद है कि टेस्टिंग के दौरान देखे गए इस स्कूटर के नाम से जल्द पर्दा उठ जाएगा।
फोटो क्रेडिट: autocarindia
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।