Motherboard Car Cartist Pavilion becomes center of attraction at Auto Expo 2023 इस कार में चारों तरफ लगे हैं सैंकड़ो चिपसेट, सीट पर कम्प्यूटर की-बोर्ड; लोग लाइन लगाकर देख रहे, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Motherboard Car Cartist Pavilion becomes center of attraction at Auto Expo 2023

इस कार में चारों तरफ लगे हैं सैंकड़ो चिपसेट, सीट पर कम्प्यूटर की-बोर्ड; लोग लाइन लगाकर देख रहे

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में हॉल नंबर-11 अट्रैक्शन का सेंटर बना हुआ है। दरअसल, यहां पर जयपुर के 'कार्टिस्ट' का पवेलियन है। करीब 3400 वर्ग फीट में यहां पर कई ऐसी कारें खड़ी हुई हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Jan 2023 08:22 PM
share Share
Follow Us on
इस कार में चारों तरफ लगे हैं सैंकड़ो चिपसेट, सीट पर कम्प्यूटर की-बोर्ड; लोग लाइन लगाकर देख रहे

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में हॉल नंबर-11 अट्रैक्शन का सेंटर बना हुआ है। दरअसल, यहां पर जयपुर के 'कार्टिस्ट' का पवेलियन है। करीब 3400 वर्ग फीट में यहां पर कई ऐसी कारें खड़ी हुई हैं, जो आपको अपनी तरफ खींच सकते हैं। यहां पर एक कार मदरबोर्ड, कीबोर्ड से तैयार की गई है। हालांकि, इसे चलाया नहीं जा सकता। एक्सपो के दौरान कार्टिस्ट की आने वाली किताब 'द आर्ट ऑफ रीस्टोरेशन' का कवर भी लॉन्च किया जाएगा। कार्टिस्ट के फाउंडर हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस साल कार्टिस्ट की ओर से प्रदर्शित किए जा रहे ऑटोमोबाइल आर्टवर्क मुख्य रूप से हमारी धरोहर और पृथ्वी को बचाने के लिए सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पर केंद्रित हैं।

कम्प्यूटर मदरबोर्ड वाली कार
हॉल नंबर-11 पर रखी इस कार के चारों तरफ कम्प्यूटर के सैंकड़ों मदरबोर्ड को लगाया गया है। साथ ही, छोटे-छोटे चिपसेट भी लगे हुए हैं। इसमें सीट की जगह कीबोर्ड को लगाया गया है। इस एरिाया पर 18 कीबोर्ड लगाए गए हैं। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आती है। इसमें व्हील लगाए गए हैं। इस कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ टूट रही है। कार्टिस्ट ने बेकार पड़े कम्प्यूटर चिपसेट और मदरबोर्ड से इस कार को तैयार किया है। हालांकि, ये कार सिर्फ एक शोपीस आइटम जैसी है। इसे चलाया नहीं जा सकता। चलिए आपको इसके कुछ फोटोज दिखाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।