Modify Your Motorcycle Traffic Challan Rules and Fines इन बाइक को दूर से ही पहचान रही ट्रैफिक पुलिस, फिर चलाने वाले का कट रहा 25000 रुपए का चालान , Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Modify Your Motorcycle Traffic Challan Rules and Fines

इन बाइक को दूर से ही पहचान रही ट्रैफिक पुलिस, फिर चलाने वाले का कट रहा 25000 रुपए का चालान

नए ट्रैफिक नियम पुलिस के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन चुके हैं। इन नियमों के चलते टू-व्हीलर्स राइडर के तगड़े चालान काटे जा रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 08:02 PM
share Share
Follow Us on
इन बाइक को दूर से ही पहचान रही ट्रैफिक पुलिस, फिर चलाने वाले का कट रहा 25000 रुपए का चालान

नए ट्रैफिक नियम पुलिस के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन चुके हैं। इन नियमों के चलते टू-व्हीलर्स राइडर के तगड़े चालान काटे जा रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं। जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, तो पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। कई ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है।

ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है, तब आपको सतर्क रहने की जरूरत है। या यूं कहा जाए कि उस मॉडिफिकेशन को तुरंत हटा लीजिए। हम यहां मॉडिफिकेशन की 3 कंडीशन बता रहे हैं। जिसकी वजह से आपका तगड़ा चालान कट सकता है।

1. टू-व्हीलर मॉडिफाई करने पर चालान
अगर आपने अपने टू-व्हीलर यानी बाइक या स्कूटर में मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। पुलिस मॉडिफाइड बाइक्स को पकड़ कर उसका चालान कर रही है। नए ट्रैफिक नियम के तहत किसी भी वाहन में कराए जाने वाला मॉडिफिकेशन गैर कानूनी होता है। इसके लिए आपसे जुर्माना लिया जा सकता है। बाइक को सीज भी किया जा सकता है।

2. मॉडिफाई साइलेंसर पर चालान
कई लोग अपनी बाइक के साइलेंसर को भी मॉडिफाई करा देते हैं। अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट के इस्तेमाल करने वाले साइलेंसर का क्रेज ज्यादा देखा गया है। लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवा लेते हैं जो तेज आवाज करता या फिर इसमें से पटाखे छूटते हैं। इस तरह के साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ लेगी और आपका चालान कर देगी। इन साइलेंसर को ध्वनि प्रदूषण में काउंट किया जाता है।

3. फैंसी नंबर प्लेट पर चालान
मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक, वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट तय की हुई है। इसके तहत, नंबर प्लेट पर सभी डिजिट साफ दिख रहे हों और उन्हें फैंसी तरीके से न लिखा गया हो। हमेशा आरटीओ द्वारा प्रमाणित नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें। कई लोग नंबर प्लेट में आड़े-टेड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।