तेजी से रन बनाने वाले सूर्यकुमार को हाईस्पीड गाड़ियां हैं पसंद, देखें मर्सिडीज से BMW और जोंगा तक कलेक्शन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। नीदरलैंड के साथ हुए मुकाबले में मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। नीदरलैंड के साथ हुए मुकाबले में मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 51 रन बनाए। टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार पहले भी कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। क्रिकेट की पिच पर स्पीड से रन बनाने वाले सूर्यकुमार को हाई स्पीड वाली गाड़ियां भी पसंद हैं। उनके गैराज में मर्सिडीज-बेंज GLE कूपे से लेकर BMW, ऑडी और रेंज रोवर तक कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां है। इतना ही नहीं, वे स्पोर्ट्स बाइक के भी शौकीन हैं। तो चलिए आपको सूर्यकुमार यादव के इन्हीं गाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।





लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।