आम लोगों की पहली पसंद बन गई ये हैचबैक कार, कीमत ₹7 लाख से कम; देखें टॉप–3 में कौन-कौन
भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तीन हैचबैक कारों ने पिछले महीने सबसे अधिक बिक्री की है। इसमें मारुति बलेनो, मारुति वैगनआर और स्विफ्ट भी शामिल है।
भारत में हैचबैक कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। बता दें कि हैचबैच कारों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का एकछत्र राज है। पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में हुई कारों की बिक्री में एक बार फिर मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक बलेनो ने बाजी मारी है। मारुति बलेनो पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही। बता दें कि पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो ने सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 19,630 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में मारुति बलेनो की कुल बिक्री 16,357 यूनिट रही थी।
वैगनआर की बिक गई 17000 से अधिक यूनिट
बता दें कि मारुति बलेनो की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है। पिछले महीने हुई कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की एक और हैचबैक वैगनआर रही। हालांकि, मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की गिरावट आई। मारुति वैगनआर ने जनवरी, 2024 महीने के दौरान कुल 17,756 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि मारुति वैगनआर ने पिछले साल जनवरी महीने में कुल 20,466 यूनिट कार की बिक्री की थी।
लिस्ट में मारुति स्विफ्ट भी है शामिल
बता दें कि मारुति वैगनआर की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर टॉप–10 की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी रही। हैचबैक कारों की इस लिस्ट में मारुति की बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट भी शामिल है। पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने सालाना आधार पर 7 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 15,370 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने कुल 16,440 यूनिट कार की बिक्री की थी। बता दें कि मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल की (एक्स–शोरूम) कीमत 5.99 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।