मारुति ने अपनी नई कार से उठाया पर्दा, देखते ही खरीदने का मन हो जाएगा; देखें फोटोज
ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) इवेंट के पहले दिन मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EVX को पेश किया। ये एक इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें एक झलक मारुति की कॉन्सेप्ट फ्यूच्यूरो को दिख रही थी।
ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) इवेंट के पहले दिन मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EVX को पेश किया। ये एक इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें एक झलक मारुति की कॉन्सेप्ट फ्यूच्यूरो को दिख रही है, जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। बता दें कि EVX भी अभी कॉन्सेप्ट मॉडल ही है। देखने में कार बेहद अट्रेक्टिव और बल्कि नजर आ रही है। इसे फ्यूचर में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, ये मार्केट में लॉन्च होती है तब ईवी सेगमेंट में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो सकती है।
EVX का डिजाइन
EVX के डिजाइन की बात की जाए तो सामने की तरफ का हिस्सा पूरी तरह पैक है। क्योंकि ये इलेक्ट्रिक कार है तो इसमें किसी तरह की ग्रिल नहीं दी गई है। कार में डायमंड कट मशीन्ड अलॉय दिए हैं, जो काफी अट्रैक्टिव भी नजर आते हैं। माना जा रहा है कि व्हील 17 से 18 इंच का हो सकता है। सामने की तरफ पतले DRLs मिल जाते हैं। इसके साथ सीढ़ी जैसे डिजाइन के DRLs भी दिए हैं। सामने बंपर के नीचे भी कुछ LED को फिक्स किया है। बैक साइड में लंबी LED प्लेट मिलती है। इसमें इंटीकेटर लाइट भी दी है। इसे काफी बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा।
जिम्नी पर फिलहाल सस्पेंस
माना जा रहा था कि कंपनी पहले दिन मारुति जिम्नी से पर्दा उठाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। EVX कंपनी का सरप्राइज एलिमेंट रहा। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इवेंट के अगले दिन जिम्नी को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि महिंद्रा ने अपनी 2WD थार लॉन्च कर दी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। जिम्नी की कीमत भी 10 लाख से कम होने की बात सामने आई है। अब मारुति के सामने बड़ा चैलेंज जिम्नी को थार से भी कम कीमत में लॉन्च करने पर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।