मारुति का इन ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट, सिर्फ 5.13 लाख में मिलेगी न्यू स्विफ्ट; GST का नहीं लेगी 1 भी रुपया
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की मोस्ट इन-डिमांडिंग हैचबैक स्विफ्ट अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे।
मारुति सुजुकी की मोस्ट इन-डिमांडिंग हैचबैक स्विफ्ट अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे। CSD में इसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम की तुलना में 86,083 रुपए कम होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट खरीदने पर 1,17,958 रुपए का फायदा होगा। कंपनी देश के जवानों को इस कार की कीमत पर GST नहीं लेगी। जिसके चलते ये कार इतनी सस्ती मिल जाएगी।
CDS में वैगनआर हैचबैक के कुल 11 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन शामिल हैं। इसे पेट्रोल और CNG वैरिएंट में भी खरीद पाएंगे। आम लोगों के लिए वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,450 रुपए है। जबकि CSD के लिए इसकी कीमत 5,13,367 रुपए से शुरू होगी। यानी बेस वैरिएंट 86,083 रुपए सस्ता मिलेगा। चलिए सबसे पहले आपको पूरी प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।
नई स्विफ्ट लाने की तैयारी भी गई
मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड और पॉपुलर नेक्सट जनरेशन स्विफ्ट को जापान मोबिलिटी शो 2023 में पेश किया था। यह अपग्रेडेड डिजाइन के साथ आएगी। इसके केबिन के अंदर और बाहर दोनों जगह कई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया गया है। संभावना है कि नेक्स्ट जेनरेशन की स्विफ्ट को अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी ने इस जापानी-स्पेक कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक नया OS, लेवल 2 ADAS, LED हेडलैंप और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ फीचर्स लिस्ट को अपग्रेड किया है।
ये भी पढ़ें- फिर देश की नंबर-1 कार बन जाएगी मारुति की नई स्विफ्ट, माइलेज बिगाड़ेगा सबका खेल! नए साल में होगी लॉन्च
स्विफ्ट की 3rd जनरेशन की तरह इसमें भी एक डेवलपिंग डिजाइन दिया है। इसके फ्रंट फेशिया पर अब ग्रिल के लिए एक न्यू डिजाइन के साथ क्रोम ग्रिल मिलता है, जबकि पुरानी कार में वाइड स्लैट्स थे। इसमें जालीदार डिजाइन अधिक है। प्रोफाइल में स्विफ्ट अपने लुक को बरकरार रखती है। इसके डोर, सेकेंड लाइन के हैंडल और व्हील्स के लिए नया डिजाइन देखने को मिलता है।
केबिन में बड़े बदलाव की उम्मीद थी, लेकिन सुजुकी ने कई मौजूदा कम्पोनेंट को बरकरार रखते हुए अपग्रेड का रास्ता अपनाया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, बटन और टच सरफेस के साथ-साथ सेंटर कंसोल सभी को बरकरार रखा गया है, लेकिन एक नया डैशबोर्ड, एसी कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10-इंच का डिस्प्ले है।
ये भी पढ़ें- मारुति की जिस कार को खरीदने कभी लोग लगाते थे लाइन, पिछले महीने सिर्फ 278 ने ही खरीदा; मंडराने लगा खतरा!
2024 स्विफ्ट रेगुलर 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल होगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक 5-स्पीड के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और CNG पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, रेनो ट्राइबर, सिट्रोन C3, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।