विदेशियों के दिमाग में घुसी भारत में बनी ये SUV, देश के बाहर मची इसकी लूट; निर्यात में 98250% की भारी उछाल
मारुति सुजुकी की जिम्नी एसयूवी विदेशियों के दिमाग में घुस गई है। भारत में बनी इस SUV की देश के बाहर लूट मच गई है। इसके निर्यात में 98250% की भारी उछाल आई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने अपनी पावरफुल ऑफ रोडिंग एसयूवी जिम्नी को भारतीय बाजार में अनवील किया था, जिसके कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी इस 4 व्हील ड्राइव एसयूवी को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही मारुति जिम्नी की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारतीय बाजार की तरह अब विदेशी बाजार में भी मारुति जिम्नी धूम मचा रही है। भारत में बनने वाली इस SUV ने पिछले महीने दिसंबर 2023 में कमाल का ग्रोथ दर्ज किया है। जी हां, दिसंबर 2023 एक्सपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसकी डिमांड में 98250% की भारी उछाल दर्ज की गई है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।
हिट हो गई मारुति सुजुकी की जिम्नी
विदेशी बाजार के लिए दिसंबर 2023 में कार निर्यात 60,767 यूनिट्स का रहा। साल 2023 में मारुति सुजुकी ने ताबड़तोड़ कारों का निर्यात किया। दिसंबर 2023 निर्यात रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-10 कार निर्यात लिस्ट में मारुति की चार कारें शामिल रहीं। इसमें सबसे टॉप पर मारुति सुजुकी की बलेनो थी। दिसंबर 2023 के टॉप कार निर्यात लिस्ट में सबसे अधिक वृद्धि मारुति सुजुकी जिम्नी द्वारा देखी गई, जो सालाना आधार पर 98250% की आश्चर्यजनक वृद्धि है। मारुति जिम्नी ने ग्लोबल मार्केट से शानदारी डिमांड देखी। दिसंबर 2023 में इसका निर्यात 98250% बढ़कर 3,934 यूनिट्स हो गया।
मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत
मारुति सुजुकी जिम्नी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इंजन पावरट्रेन और माइलेज
मारुति सुजुकी जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105ps की पावर और 134nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड है। मारुति जिम्नी के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल MT के लिए इसका माइलेज 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट के लिए इसका माइलेज 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।