₹10 लाख हुई मारुति जिम्नी की कीमत, तो इसे खरीदने मिनिमम इतना डाउनपेमेंट करना होगा; इतनी बनेगी EMI
मारुति सुजुकी ने अभी तक जिम्मी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है। इसे चार वैरिएंट जेटा ऑलग्रिप प्रो, जेटा ऑलग्रिप प्रो AT, अल्फा ऑलग्रिप प्रो और अल्फा ऑलग्रिप प्रो AT में लॉन्च किया गया है।
मारुति सुजुकी ने अभी तक जिम्मी की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, इसे चार वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें जेटा ऑलग्रिप प्रो, जेटा ऑलग्रिप प्रो AT, अल्फा ऑलग्रिप प्रो और अल्फा ऑलग्रिप प्रो AT वैरिएंट शामिल हैं। अलग-अलग वैरिएंट को 7 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम्नी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से कम होगा। या यूं कहा जाए कि महिंद्रा थार की तुलना में भी कम होगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि 5-डोर के चलते इसकी कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ऐसे में आप जिम्नी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब अलग-अलग कीमत पर इसकी डाउन पेमेंट और EMI कितनी होगी। इसका गणित हम आपको समझा रहे हैं।
ऑटो लोन पर ब्याज दर 7% से 8.50% तक
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो लोन पर 7% का ब्याज ले रही है। हालांकि, इसके लिए वो 1500 रुपए की प्रोसेसिंग फीस अलग से लेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऑटो लोन पर 7.20% तक ब्याज ले रही है। फेडरल बैंक ऑटो लोन पर सबसे ज्यादा 8.50% से ब्याज ले रही है। ये ब्याज दर 5 साल (60 महीने) से 7 साल (84 महीने) के लिए हैं। यानी आप कार की एक्स-शोरूम कीमत का 20% डाउन पेमेंट करके बचे हुए अमाउंट का लोन ले सकते हैं। जिसके बाद इस लोन को आसान EMI पर चुका पाएंगे। हम यहां पर आपको 8% की ब्याज दर से 7 साल के लोन की EMI बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 2 दिन में ही इतने हजारों लोगों ने मारुति जिम्नी को कर दिया बुक, कंपनी ₹11000 में कर रही बुकिंग
यदि जिम्मी की कीमत 10 लाख हुई
मान लिया जाए कि मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है। तब आपको 20% डाउनपेमेंट के हिसाब से 2 लाख रुपए देने होंगे। वहीं, बचे हुए 8 लाख रुपए का लोन लेना होगा। अब ये लोन आप 8% की ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए लेते हैं, तब आपको हर महीने 12,469 रुपए की EMI देना होगी। 7 साल के दौरान आपको ब्याज के 247,394 रुपए देने होंगे। यानी आपको 8 लाख के लोन पर कुल 10,47,394 रुपए चुकाने होंगे।
यदि जिम्मी की कीमत 12 लाख हुई
मान लिया जाए कि मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होती है। तब आपको 20% डाउनपेमेंट के हिसाब से 2.40 लाख रुपए देने होंगे। वहीं, बचे हुए 9.60 लाख रुपए का लोन लेना होगा। अब ये लोन आप 8% की ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए लेते हैं, तब आपको हर महीने 14,963 रुपए की EMI देना होगी। 7 साल के दौरान आपको ब्याज के 2,96,872 रुपए देने होंगे। यानी आपको 8 लाख के लोन पर कुल 12,56,872 रुपए चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें- डेली के काम इस इलेक्ट्रिक कार से निपटाएं, 1Km का खर्च सिर्फ 80 पैसे; 45 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज
जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।