Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Jimny and the Fronx backlog of 23000 unit in August 2023

इन 2 कारों ने बढ़ाई कंपनी की टेंशन! इस महीने 23 हजार ऑर्डर पेंडिंग; बुकिंग के 182 दिन बाद मिलेगी डिलीवरी

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में दो कारों को लॉन्च किया था। इसमें पहली ऑफरोड जिम्नी और दूसरी माइक्रो SUV फ्रोंक्स थी। अब दोनों कारों की सेल्स शुरू हो चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Aug 2023 10:36 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में दो कारों को लॉन्च किया था। इसमें पहली ऑफरोड जिम्नी और दूसरी माइक्रो SUV फ्रोंक्स थी। अब दोनों कारों की सेल्स शुरू हो चुकी है। खासकर मारुति फ्रोंक्स को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपए है। तो जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपए है। इन दोनों कारों ने कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है। carwale की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास इन दोनों SUVs के 23,000 ऑर्डर पेंडिंग हो चुके हैं। इतना ही नहीं, जिम्नी पर 26 सप्ताह (182 दिन) और फ्रोंक्स पर 14 सप्ताह (98 दिन) का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख