Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG debuts with 26-6kmkg mileage Price and features मारुति ने ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल लॉन्च किया, 26km से ज्यादा माइलेज; जानिए कीमत और फीचर्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG debuts with 26-6kmkg mileage Price and features

मारुति ने ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल लॉन्च किया, 26km से ज्यादा माइलेज; जानिए कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट डिमांडिंग और पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा को फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट से साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये 26.6km/kg तक का माइलेज देगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Jan 2023 12:54 PM
share Share
Follow Us on
मारुति ने ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल लॉन्च किया, 26km से ज्यादा माइलेज; जानिए कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट डिमांडिंग और पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा को फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट से साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये 26.6km/kg तक का माइलेज देगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपए से शुरू होगी। हाइब्रिड सेगमेंट की SUV में ग्रैंड विटारा का पेट्रोल से माइलेज सबसे ज्यादा है। वहीं, CNG मॉडल का माइलेज भी सबसे ज्यादा है। ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए है। ऐसे में अब लोगों के पास इस SUV में पेट्रोल, पेट्रोल+हाइब्रिड और पेट्रोल+CNG का ऑप्शन मिलेगा।

ग्रैंड विटारा के 2 CNG वैरिएंट उतारे
मारुति ने ग्रैंड विटारा S-CNG को डेल्टा और जीटा के दौ वैरिएंट में पेश किया है। डेल्टा S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपए और जीटा S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 14.84 लाख रुपए है। इस SUV में फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट मिलती है। इसके साथ इसमें 1462cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 87.83 पीएस की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। ग्रैंड विटारा S-CNG का माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक है।

ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेज
>>
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT- 27.97kmpl का माइलेज
>> माइल्ड हाइब्रिड 5-स्पीड MT - 21.11kmpl का माइलेज
>> माइल्ड हाइब्रिड 6-स्पीड AT - 20.58kmpl का माइलेज
>> माइल्ड हाइब्रिड 5-स्पीड MT ऑल ग्रिप - 19.38kmpl का माइलेज
>> S-CNG MT - 26.6kmkg का माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा की खासियत

हाइब्रिड इंजन: मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलेगा। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब कार फ्यूल इंजन से चलती है तब उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। ये जरूरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में आती है।

EV और ड्राइव मोड: ग्रैंड विटारा के टीजर से साफ हो गया है कि इस कार में EV मोड मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

टायर प्रेशर फीचर: ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे।

360 डिग्री कैमरा: मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

पैनारोमिक सनरूफ: मारुति ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दी है। वो इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। ऐसे में अब ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा। ये ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी। हालांकि, इसके नीचे की लेयर को मैनुअली खोलना पड़ सकता है।

ग्रैंड विटारा के सेफ्टी फीचर्स
न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।