27kmpl का माइलेज देने वाली मारुति की इस हाइब्रिड SUV पर ₹40,000 की छूट, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लीजिए
पेट्रोल इंजन पर 27kmpl का माइलेज देने वाली मारुति की हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा पर इस समय ₹40,000 की छूट मिल रही है। अगर आप इसको लेना चाहते हैं, तो स्टॉक खत्म होने से पहले ये मौका लपक लीजिए।

जो ग्राहक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दमदार एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि इस नए साल पर मारुति सुजुकी अपनी फ्लैगशिप 5-सीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा पर भारी छूट दे रही है। नेक्सा डीलरशिप पर जाकर ग्राहक इस एसयूवी को खरीदकर अपने पूरे 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं। बता दें कि इस एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एसयूवी कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है। आइए जनवरी 2024 में इस एसयूवी पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।
किस वैरिएंट पर कितनी छूट?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) 6 वैरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। जहां तक छूट की बात है, तो कंपनी 2024 मॉडल इयर (सिग्मा वैरिएंट को छोड़कर) पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके साथ ही 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। वहीं, पुराने स्टॉक की बात करें तो कंपनी 2023 मॉडल इयर पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसमें 15,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इसके अलावा 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है।
किससे होगा मुकाबला?
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के साथ टक्कर लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।