Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki grand vitara created around 90000 new customers within a year

छिपा रुस्तम निकली मारुति की ये 5–सीटर कार, लोगों ने ऐसे खरीदा कि सालभर में ही बन गए 90000 नए ग्राहक

भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) ने साल 2023 में 384 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 113387 यूनिट्स कार की बिक्री कर दी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on
छिपा रुस्तम निकली मारुति की ये 5–सीटर कार, लोगों ने ऐसे खरीदा कि सालभर में ही बन गए 90000 नए ग्राहक

साल 2023 की कार बिक्री में एक बार फिर से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का जलवा कायम रहा। अगर 10 सबसे अधिक कार बिक्री की बात करें तो इसमें 7 अकेले मारुति सुजुकी की रही। वहीं, पिछले साल बिक्री की लिस्ट में 14वें नंबर पर रही मारुति सुजुकी की 5–सीटर ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) ने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। मारुति ग्रैंड विटारा ने साल 2023 में कुल 1,13,387 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा साल 2022 में सिर्फ 23,425 यूनिट्स थी। अगर सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो पिछले साल ग्रैंड विटारा में 384.04 पर्सेंट की वृद्धि हुई। बता दें कि मारुति ग्रैंड विटारा के बेस मॉडल की (एक्स–शोरूम) कीमत 10.70 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 19.92 लाख रुपये है।

सालाना बढ़ोतरी में स्विफ्ट और वैगनआर रह गए काफी पीछे
मारुति सुजुकी की 5–सीटर ग्रैंड विटारा का मार्केट शेयर बढ़कर पिछले साल 3.37 पर्सेंट हो गया। बता दें कि साल 2022 से 2023 आते–आते मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 89,962 नए ग्राहक बन गए। सालाना बढ़ोतरी के मामले में मारुति ग्रैंड विटारा ने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ब्रेजा और टाटा नेक्सन को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि पिछले साल मारुति स्विफ्ट ने 2,03,469 यूनिट्स कार बेचने के बाद भी सिर्फ 15.33 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। जबकि वैगनआर की सालाना बिक्री में करीब 8 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

टॉप–5 में से 4 कार मारुति की
वैगनआर बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रहते हुए कुल 2,01,301 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि मारुति की बलेनो ने पिछले साल 1,13,989 यूनिट्स कार की बिक्री की। बलेनो की सालाना बढ़ोतरी सिर्फ 4.48 पर्सेंट रही। बिक्री के मामले में पिछले साल चौथे नंबर पर रहने वाली मारुति ब्रेजा ने कुल 1,70,588 यूनिट्स कार की बिक्री की। मारुति ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 30.66 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस लिस्ट में टाटा नेक्सन 5वें स्थान पर रही। टाटा नेक्सन ने पिछले साल 1.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,70,311 यूनिट्स कार बिक्री की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें